Raigarh News : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का नया पुलिस कप्तान 2018 बैच के आईपीएस पुष्कर शर्मा को बनाया गया है। पुष्कर शर्मा ने जिले के पुलिस कप्तान के रूप में अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया है। चार्ज लेने के साथ ही उन्होंने जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अवैध कारोबार खासकर महुआ शराब, गांजे की तस्करी, जुआ-सट्टा पर लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं। नए कप्तान के निर्देश पर सरिया पुलिस (Saria Police) ने शराब तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है और ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में सरिया पुलिस ने एक तस्कर को 25 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा है।
जानकारी के मुताबिक, सरिया पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध तरीके से अपने घर में महुआ शराब बेचने के लिए लेकर आ रहा है। पेट्रोलिंग टीम ने सरिया टीआई को इसकी सूचना दी। जिस पर थाना प्रभारी द्वारा टीम को दिशा निर्देश दिए गए।
टीआई के निर्देश पर पेट्रोलिंग टीम द्वारा बोंदा-पिहरा मार्ग पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम चुमन लक्ष्मे पिता सुकलाल 40 साल निवासी बोंदा थाना सरिया (Saria Police) बताया। पुलिस को संदेह होने पर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से बरामद एक प्लास्टिक बोरी के अंदर प्लास्टिक पन्नी में 25 लीटर हाथ भठ्ठी कच्ची महुआ शराब कीमती 5 हजार रुपए बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने उक्त महुआ शराब को अवैध तरीके से बेचने के लिए लेकर आना बताया। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा है।
Neha Malik New Video : नेहा मलिक ने ब्लैक ड्रेस में दिखाया बोल्ड अंदाज, फैंस का दिल धड़का