Thursday, November 7, 2024
HomeखेलSarfaraz Khan : सरफराज खान को किसके कॉल का इंतजार, हां कहने को...

Sarfaraz Khan : सरफराज खान को किसके कॉल का इंतजार, हां कहने को हैं तैयार…!

Sarfaraz Khan News : हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में अपने बल्ले से धमाल मचा सुर्खियां बटोरने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) इस समय छाए हुए हैं. उन्होंने अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की और लोगों को प्रभावित किया. इस सीरीज में सरफराज के बल्ले से दो अर्धशतक निकले. उनके आत्मविश्वास को देखकर कई लोगों का मानना है कि वह आगे जाकर बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं.

लेकिन इन्हीं सरफराज खान को आईपीएल-2024 की नीलामी में खरीदार नहीं मिला था. पिछले साल तक वह दिल्ली कैपिटल्स में थे लेकिन इस सीजन से पहले दिल्ली ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. जाहिर है सरफराज आईपीएल जैसी लीग में न चुने जाने से निराश थे, लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने निराशा में समय नहीं गंवाया और वो किया जिससे आगे के लिए वह तैयार रह सकें.

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से की थी. इसके बाद वह पंजाब किंग्स पहुंचे थे और वहां से दिल्ली में आए. लेकिन इस सीजन सरफराज को किसी ने नहीं खरीदा.

आईपीएल में न बिकने के बाद भी सरफाज ने हार नहीं मानी और नेट्स पर जमकर पसीना बहाया. अभी भी सरफराज नेट्स पर जमकर मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने इंडिया टुडे कॉनक्लेव में कहा कि आईपीएल लंबा सीजन होता है और इसमें खिलाड़ियों के चोटिल होने की संभावना काफी होती है.

सरफराज ने कहा कि आईपीएल नीलामी में न बिकने के बाद भी उन्होंने लगातार मेहनत करना चालू रखा ताकि अगर किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर उन्हें किसी फ्रेंचाइजी से कॉल आए तो वह तैयार रहें. उन्होंने कहा कि वह इसके लिए तैयार रहना चाहते हैं.

सरफराज 2015 से आईपीएल खेल रहे हैं. उन्होंने अभी तक 50 आईपीएल मैच खेले हैं और 22.50 की औसत से 585 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. इसमें उनका अभी तक का बेस्ट सीजन 2019 वाला रहा जिसमें उन्होंने आठ मैचों में 180 रन बनाए. इस सीजन उनका औसत 45 और स्ट्राइक रेट 125.87 का रहा. इसी सीजन उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जमाया.

सरफाज ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की और इसको देखते हुए अगर कोई फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में शामिल कर ले तो फिर हैरानी नहीं होनी चाहिए. सरफराज लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में रन बरसा रहे थे लेकिन टीम में मौका नहीं मिल रहा था. इंग्लैंड सीरीज में उन्हें मौका मिला और उनका भारत के लिए खेलने का अरमान पूरा हुआ.