Sarangarh Bilaigarh Camp : आयुष्मान कार्ड और आधार अपडेट के लिए गांवों में 15 अगस्त तक लगेगा शिविर

By admin
3 Min Read
Sarangarh Bilaigarh Camp

Sarangarh News : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के गांवों में आधार कार्ड अपडेट और आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए (Sarangarh Bilaigarh Camp) शिविर लगाए जाएंगे। ये शिविर 15 अगस्त तक चलेगा। इसके लिए कलेक्टर संजय कन्नौजे ने जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों को आदेशित किया है कि वह महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से शिविर लगाए।

शिविर के लिए पूर्व में मोबाइल एप के माध्यम से ई केवाईसी, आयुष्मान कार्ड पंजीयन का प्रशिक्षण शिक्षक, आधार आपरेटर, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कर्मचारियों को दिया जा चुका है। इस संबंध में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिनो के सहयोग से प्रचार प्रसार करते हुए संबंधित स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कर्मचारी एवं आधार आपरेटर, व्हीएलई का ग्रामवार रोस्टर बनाकर आयुष्मान कार्ड पंजीयन 15 अगस्त तक किया जाएगा।

Sarangarh Bilaigarh Camp इन विभागों को दी गई जिम्मेदारी

कलेक्टर ने कुछ विभागों को इस कार्य के लिए जिम्मेदारी दी है। आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड अपडेट आदि से वंचितों को महिला एवं बाल विकास विभाग ग्राम पंचायत एवं नगर में आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों को शिविर स्थल में लाने हेतु प्रेरित करेंगे।

पंचायत विभाग के कर्मचारी ग्राम पंचायत के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने एक दिवस पूर्व मुनादी एवं छूटे हुए ग्रामीणों को शिविर स्थल में लाने के लिए प्रेरित करेंगे। नगरपालिका या नगर पंचायत के कर्मचारी नगरपालिका या नगर पंचायत में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु एक दिवस पूर्व मुनादी एवं नगरी निकाय के छूटे हुए नागरिकों को शिविर स्थल में लाने प्रेरित करेंगे।

ये भी पढ़े : Agristech Portal CG : अब स्वयं घर बैठे किसान कर सकेंगे एग्रीस्टेक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कार्यकर्ता और मितानिन, ग्राम पंचायत में आयुष्मान कार्ड हेतु बचे हुए नागरिकों को नामवार जानकारी के साथ भ्रमण कर आयुष्मान कार्ड पंजीयन कार्य कराएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारी स्कूली बच्चों का आयुष्मान कार्ड नंबर संधारण एवं छूटे हुए बच्चों का चॉइस सेंटर, स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर निशुल्क कार्ड बनाएंगे। आधार ऑपरेटर, व्हीएलई, निर्धारित तिथि एवं स्थल पर आधार अपडेट, अपार आईडी, जाति प्रमाण पत्र (शुल्क हितग्राहियों द्वारा वहन किया जाएगा) एवं आयुष्मान कार्ड का निशुल्क पंजीयन करेंगे।

 

 

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading