Raipur News : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को अभी भी फैंस मैदान पर खेलते हुए देखना चाहते हैं। सचिन एकबार फिर से अपने फैंस को खास तोहफा देने जा रहे हैं, जिसमें उनकी मैदान पर वापसी देखने को मिलेगी।
सचिन इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के पहले सीजन में खेलते हुए दिखेंगे। इस लीग के मुकाबले देश के तीन शहरों में खेले जाएंगे जिसमें टी20 फॉर्मेट में मैच होंगे। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को खेलते हुए देखने का मौका कोई भी फैन मिस नहीं करना चाहेगा, ऐसे में उनकी मैदान पर वापसी का इंतजार सभी काफी बेसब्री से भी कर रहे हैं।
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के पहले सीजन का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन इसके मैच देश के तीन शहर मुंबई, लखनऊ और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे।
वहीं लीग में भारत के अलावा कई और देशों के दिग्गज खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे जिसमें ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाड़ी शामिल होंगे।
ये टूर्नामेंट सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर की योजना का हिस्सा है। गावस्कर इस लीग में कमिश्नर की भूमिका को अदा करेंगे। लीग के पहले सीजन के पूरे शेड्यूल का ऐलान भी जल्द किया जाएगा।
रायपुर में खेल हो चुके हैं सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
राजधानी में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दो सीजन सफलता पूर्वक हो चुके हैं। 2021 और 2022 में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स ने दोनों ही बार खिताब अपने नाम किया। वहीं, श्रीलंका की टीम उपविजेता रही थी। पिछले सीजन में 8 टीमों ने भाग लिया था।
इस टूर्नामेंट के पहले सीजन में भारत, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया ने हिस्सा लिया था। उसके बाद दूसरे सीजन में बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें भी इसका हिस्सा बनीं।