खेल

SA vs ENG : इंग्लैंड की वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे बुरी हार

England vs South Africa Score, World Cup 2023 : भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका (SA vs ENG) अपनी बेहतरीन फॉर्म में है. टीम ने अपने चौथे मुकाबले में शनिवार (21 अक्टूबर) इंग्लैंड को 229 रनों के अंतर से बुरी तरह हराया है. यह वर्ल्ड कप 2023 की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत भी है.

मैच में पहले अफ्रीकी बल्लेबाजों ने अपना कमाल दिखाया और 400 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया. इसके बाद गेंदबाजों ने अपना जादू दिखाते हुए इंग्लैंड की टीम को 22 ओवरों में 9 विकेट पर 170 रनों पर रोक दिया. इंग्लैंड के लिए कोई भी बल्लेबाज अफ्रीकी गेंदबाजों से लड़ता हुआ नहीं दिखा.

बता दें कि तेज गेंदबाज रीस टॉपले चोट के कारण बल्लेबाजी करने नहीं आए. इंग्लैंड टीम के लिए तेज गेंदबाज मार्कवुड ने 10वें नंबर पर आकर सबसे ज्यादा 43 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि 9वें नंबर पर बैटिंग करते हुए गस एटकिंसन ने 35 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका.

अफ्रीकी के गेंदबाजों ने इंग्लैंड पर गजब का कहर ढाया. टीम के लिए तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए. जबकि लुंगी एनगिडी और मार्को जानसेन ने 2-2 सफलता अपने नाम की. कगिसो रबाडा और केशव महाराज ने 1-1 विकेट लिया.

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अफ्रीकी टीम ने 7 विकेट गंवाकर 399 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए हेनरिक क्लासेन ने 109 रनों की शतकीय पारी खेली. उन्होंने 61 गेंदों में शतक पूरा किया. जबकि रीजा हेंड्रिक्स ने 85, रासी वैन डेर डुसेन ने 60, एडेन मार्करम ने 42 और मार्को जानसेन ने नाबाद 75 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज रीस टॉपले ने 3, जबकि पेसर गस एटकिंसन और स्पिनर आदिल राशिद ने 2 विकेट लिए.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button