खेल

Rohit Sharma : प्लेऑफ में रोहित शर्मा का शर्मनाक रिकॉर्ड बरकरार…फिर बीच मझदार में टीम को छोड़ पवैलियन लौटे

IPL PLAYOFF 2023 : इंटरनेशनल और आईपीएल समेत कुल 421 मैच, 409 पारियां, 30.68 की औसत और 133.57 की स्ट्राइक रेट से 11 हजार 27 रन, 6 शतक, 74 अर्धशतक, कुल 987 चौके और 478 छक्के। ये रिकॉर्ड बताते हैं कि यह बल्लेबाज किस स्तर का है। बात हो रही है-भारतीय टीम के तीनों फार्मेट व आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की। रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2011 से खेलना शुरू किया था। उस सीजन से लेकर अभी तक में रोहित (Rohit Sharma) ने मुंबई इंडियंस के लिए कुल 197 मैचों की 193 पारियों में 29.54 की औसत और 129.80 की स्ट्राइक रेट से 5033 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 109 रनों का रहा है। रोहित ने मुंबई के लिए 1 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि इस दौरान वह कुल 22 बार नाबाद भी रहे हैं। हिटमैन ने मुंबई इंडियंस के लिए 456 चौके और 205 छक्के लगाए हैं। लेकिन जब भी किसी बड़े मुकाबले की बात आती है तो कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम को बीच मझधार में छोड़कर पवैलियन लौट जाते हैं।

प्लेऑफ के मुकाबलों में रिकॉर्ड खराब

आईपीएल के प्लेऑफ मैचों में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का शर्मनाक रिकॉर्ड बरकरार है। रोहित लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले जा रहे एलिमिनेटर मैच में एकबार फि र फ्लॉप हुए और महज 11 रन बनाकर चलते बने। एलिमिनेटर या फिर क्वालिफ ायर मैचों में टीम को मुश्किल हालातों में छोड़कर पवेलियन लौटने की रोहित की कहानी बड़ी पुरानी है। रोहित शर्मा ने एलिमिनेटर मैच में विपक्षी कप्तान क्रुणल पांड्या के खिलाफ सिक्स लगाकर अपना खाता खोला। वहीं, इसी ओवर में हिटमैन के बल्ले से दो और चौके भी निकले। हालांकि, अगले ओवर में नवीन उल हक के खिलाफ रोहित बेहद खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौटे। हिटमैन बड़े मैच में 10 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

नहीं चलता है हिटमैन का बल्ला

आईपीएल के प्लेऑफ मैचों में फ्लॉप रहने की रोहित (Rohit Sharma) की कहानी बड़ी पुरानी है। हिटमैन ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में प्लेऑफ में कुल 14 पारियां खेली हैं और इस दौरान उनके बल्ले से महज 9 के औसत से 125 रन निकले हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान का स्ट्राइक रेट कुल 88 का रहा है, तो प्लेऑफ में उनका हाईएस्ट स्कोर 26 रन रहा है। बात करें आईपीएल 2023 की तो रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। हिटमैन ने इस सीजन खेले 15 मैचों में अब तक कुल 324 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 134 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ दो ही िफफ्टी निकली है। बल्ले के साथ हिटमैन के लिए पिछला सीजन भी कुछ खास नहीं गुजरा था और वह रनों के लिए तरसते नजर आए थे।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button