बलरामपुर

Road Construction : रामानुजगंज को मिली सौगात, 58 किमी की 13 सड़कें होंगी चकाचक

Balrampur News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिलातंर्गत रामानुजगंज को सड़कों (Road Construction) की सौगात मिली है। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 13 सड़कें जिसकी कुल लंबाई करीब 58 किमी का नवीनीकरण और संधारण पर खर्च होगा। इसके लिए लगभग 10 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। स्थानीय विधायक बृहस्पत सिंह के प्रयास से इसकी प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। गुरूवार को एमएलए द्वारा इसका विधिवत वर्चुअल तरीके से भूमिपूजन किया गया। विधायक ने समय सीमा पर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारियों को दिए।

विधायक द्वारा पचावल से कोटपाली,रनहत खाश से कर्री चलगली, रामानुजगंज वाड्राफनगर नगर रोड से चुमरा पटेलपारा, रामानुजगंज वाड्रफनगर रोड से लावा खास रामानुजगंज वाड्रफनगर रोड से बलरामपुर गडकरी खास, कपिलदेवपुर स्कूल पारा से कपिलदेवपुर खोबिपारा, कुंदरु खार से खुटिया डामर, तातापानी कपिल देवपुर से सेमरापारा, तातापानी कपिल देवपुर से जुगनीपाड़ा, रामानुजगंज से कंचननगर, मितगई से परसा टोला, रामानुजगंज वाड्रफनगर मेन रोड से सीता चूआ, रामचंद्रपुर सनवाल रोड से रेवतीपुर सड़क (Road Construction) के नवीनीकरण एवं संधारण कार्य होगा।

इस अवसर पर विधायक ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारियों से कार्य को समय सीमा में तेजी से गुणवत्तापूर्ण कराई जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लंबे समय से जर्जर हो चुके सड़कों (Road Construction) की मरम्मत की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की जारी थी। अब उन्हें जर्जर सड़क से मुक्ति मिलेगी। इस दौरान मंडी अध्यक्ष जमुना सागर सिंह पार्षद अशोक जायसवाल, जसवंत सिंह, अरुण अग्रवाल, व्यास मुनि यादव, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकास दुबे, डॉ अमरेश सिंह, एल्डरमैन अभिषेक सिंह, युवक कांग्रेस जिला महासचिव राहुल जीत सिंह, कृष्णा मंडल सहित प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button