Friday, November 8, 2024
Homeआम मुद्देRation Card : राशनकार्ड बनाने के लिए सचिव पर पैसे मांगने का...

Ration Card : राशनकार्ड बनाने के लिए सचिव पर पैसे मांगने का आरोप, सीईओ से हुई शिकायत

Baramkela News : राशनकार्ड (Ration Card) बनाने के लिए ग्राम पंचायत सचिव पर पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए एक विधवा महिला ने शिकायत जनपद पंचायत के सीईओ से की है। राशनकार्ड (Ration Card)के एवज में रुपए मांगने का मामला छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के जनपद पंचायत बरमकेला का है।

बरमकेला जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत झनकपुर निवासी बुधियारीन बाई महंत ने जनपद पंचायत सीईओ बरमकेला को लिखित शिकायत करते हुए बताया है कि मेरी बेटी दुसिला देख नहीं पाती है। उसके राशनकार्ड (Ration Card) बनाने के लिए आवेदन दिया था। राशनकार्ड बनाने के लिए ग्राम पंचायत झनकपुर के सचिव नरेश साव द्वारा रुपयों की मांग की जा रही है। पीडि़त महिला ने सीईओ जनपद से फरियाद लगाते हुए कहा है कि मैं एक विधवा महिला हूं। मुझे जीवनयापन करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। मेरे पास आय कोई दूसरा साधन भी नहीं है। मेरी बेटी देख नहीं पाती है इसलिए मेरे बेटी की नया राशनकार्ड बनाने व सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

बता दें कि बरमकेला जनपद पंचायत क्षेत्र के अधिकतर ग्राम पंचायतों में इन दिनों राशनकार्ड (Ration Card) बनाने के एवज में रुपए मांगने की शिकायतें आ रही है। बीते दिनों करीब दो महीने तक पंचायत सचिव संघ द्वारा अपनी एक सूत्रीय शासकीयकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर गए थे। सीएम भूपेश बघेल व मंत्री के आश्वासन पर कुछ दिन पहले ही हड़ताल खत्म कर काम पर पंचायत सचिव लौटे हैं। ऐसे में राशनकार्ड बनाने आवेदन के साथ कई मामले सचिवों के पास लंबित है। राशनकार्ड बनाने के आवेदनों को पंचायत सचिव अब कमाई का जरिया बना रहे, लगातार शिकायतें आने के बाद भी इन पर कार्रवाई नहीं हो रही।