Friday, November 8, 2024
HomeराजनीतिRajnandgaon Sabha Rahul : छत्तीसगढ़ को राहुल गांधी की 2 नई गारंटी….10...

Rajnandgaon Sabha Rahul : छत्तीसगढ़ को राहुल गांधी की 2 नई गारंटी….10 लाख और 10 हजार…!

Rahul Gandhi Visit 2nd Day In CG : कांग्रेस नेता राहुल गांधी छग दौरे के दूसरे दिन राजनांदगांव में चुनावी सभा (Rajnandgaon Sabha Rahul) को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 2 नए वादे किए हैं। राजनांदगांव में उन्होंने कहा कि, स्वास्थ्य बीमा की राशि को हम 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए करेंगे। इसके अलावा मजदूरों को हर साल दी जाने वाली 7 हजार रुपए की राशि को भी बढ़ाकर 10 हजार रुपए किया जाएगा।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और स्टार प्रचारक राहुल गांधी (Rajnandgaon Sabha Rahul) छत्तीसगढ़ में पहले चरण के प्रचार के लिए हैं। 2 दिवसीय दौरे के दूसरे दिन राजनांदगांव में उन्होंने सभा की और कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जितने वादे किए थे, उससे ज्यादा करके दिखाया है। पांच साल पहले ऐसी ही मीटिंग में भूपेश बघेल और मैंने छत्तीसगढ़ की जनता से वादे किए थे।

हमने इससे बढ़कर काम किया। हमने कहा था कि धान के लिए छत्तीसगढ़ के किसानों को 2500 रुपए देंगे। राहुल ने कहा कि जो हमने कहा वो करके दिखाया। हमने 2500 का वादा किया था, लेकिन अब हम 2640 रुपए दे रहे हैं। आने वाले समय में हम 3 हजार रुपए देंगे। कर्ज माफ, बिजली बिल हाफ , किसान न्याय योजना में 23 हजार करोड़ रुपए 26 लाख किसानों को दिया।

7 हजार रुपए हर साल मजदूरों को मिला। आज मजदूरों से बात हुई तो उन्होंने कहा कि 7 हजार थोड़े कम है, तभी हमने भूपेश जी के साथ गाड़ी में बैठकर यह फैसला ले लिया कि अब यह 7 हजार नहीं 10 हजार रुपए हो जाएगा।

सारे किसानों को भी मैं कहना चाहता हूं कि पहले भी हमने कर्जमाफ ी का वादा किया था और उसे कर के दिखाया था। इस बार भी हम कर्ज माफ ी का वादा कर कर रहे हैं और सरकार बनते ही आपका कर्ज माफ कर देंगे।

अडानी को लेकर मोदी पर बरसे : राहुल गांधी (Rajnandgaon Sabha Rahul) ने कहा कि 2 तरीके की सरकार होती है। एक सरकार होती है जो अरबपतियों और उद्योपतियों के लिए काम करती है। 14 लाख करोड़ रुपए मोदी सरकार ने अडानी जैसे लोगों का कर्ज माफ किया है।

आप बताइए, बीजेपी ने कौन से स्टेट में गरीबों-किसानों का कर्ज माफ किया है। मोदी जी कहते हैं मैं किसान बिल लेकर आया हूं, लेकिन आप अडाणी को फ ायदा पहुंचाने के लिए वो बिल लेकर आए थे। किसानों की जेब से पैसा छीनकर अडाणी को देने के लिए आप बिल लेकर आए थे।