Friday, November 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़बलरामपुरRain Exposed Corruption : बारिश ने खोली भ्रष्टाचार की पोल, धान खरीदी...

Rain Exposed Corruption : बारिश ने खोली भ्रष्टाचार की पोल, धान खरीदी चबूतरा चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

Balrampur News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज रामचंद्रपुर विकासखड के ग्राम कामेश्वर नगर में मनरेगा के अंतर्गत धान खरीदी केंद्र में बना तीन चबूतरा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ (Rain Exposed Corruption) गई। झमाझम बारिश के बाद स्थिति चबूतरा की ऐसी हो गई कि टूटने के कगार पर पहुंच गई है। वहीं आने वाले धान खरीदी के समय इसका उपयोग शायद ही हो पाए।

गौरतलब है कि करीब 2 वर्ष पूर्व जहां-जहां खुले में धान खरीदी होती थी। उन जगहों पर मनरेगा के अंतर्गत चबूतरा निर्माण (Rain Exposed Corruption) की स्वीकृति शासन द्वारा दी गई थी जिसके बाद चबूतरा का निर्माण हुआ, लेकिन गुणवत्ताविहीन चबूतरा निर्माण की पोल बारिश ने खोल दी है।

ग्राम कामेश्वरनगर में धान खरीदी केंद्र में बना चबूतरा टूट गई है। देखने से ही चबूतरा के घटिया निर्माण की पुष्टि होती है। शासन के द्वारा चबूतरा निर्माण के लिए मनरेगा के अंतर्गत पर्याप्त राशि का प्रावधान किया था परंतु इसके बाद भी पंचायत कर्मियों एवं मनरेगा कर्मियों के मिलीभगत से करीब सभी धान खरीदी केंद्रों में घटिया चबूतरा का निर्माण कर दिया गया जिस कारण ऐसी स्थिति हो रही है।