Raigarh News : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में ग्रामीण सड़कों (Raigarh Road) के अलावा शहरी सड़कें भी जर्जर हालात में है मगर सड़कों की स्थिति को सुधारने के लिए ना ही जिम्मेवार एजेंसी कोई ध्यान दे रही है और ना ही जनप्रतिनिधि कोई ठोस पहल कर रहे जिस वजह से आम लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जर्जर सड़कों की वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं जिसमें लोगों को जान माल का नुकसान सहना पड़ रहा है।
बावजूद इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। लोगों का कहना है कि हम लोग वोट देकर जनप्रतिनिधि चुनते हैं जनप्रतिनिधि अपने सुख सुविधा से लैस हो जाते हैं मगर आम जनता मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रह जाता है। जनप्रतिनिधियों के घरों के आगे की सड़क चकाचक रहती है जबकि उन्हें वोट देकर मुकाम तक पहुंचाने वाले आम जनता की सड़क जर्जर हालत में रहती है। स्थानीय लोग जनप्रतिनिधियों से सड़क मरम्मत की गुहार तक लगा चुका हैं लेकिन कोई सुनता ही नहीं है।
विधानसभा चुनाव 2023 का बिगुल बज चुका है। अब इन्हीं सड़कों से होकर माननीय वोट मांगनें निकलेंगे। सत्तासीन नेताओं को जहां ग्रामीणों और लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है। वहीं विपक्षी इसे मुद्दा बनाकर न सिर्फ वोट मांग सकते हैं, बल्कि सत्तासीन विधायक को घेर भी सकते हैं।
इन सड़कों का हाल है बेहाल : बता दें कि रायगढ़ जिले में जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली अधिकांश सड़कें (Raigarh Road) खराब हो गई हैं. ऊबड़ खाबड़ और बड़े बड़े गड्डे से लोग काफी परेशान हैं. खासकर रायगढ़ शहर से धरमजयगढ़ जाने वाला 75 किलोमीटर का मार्ग बुरी तरह से खराब है और घरघोड़ा से 44 किलोमीटर का सफर तय कर लैलूंगा जाने वाली सड़क उससे बदहाल है. वहीं जिले के पूंजीपथरा से मिलुपारा की 25 किलोमीटर सड़क भी उखड़ने लगी है. रायगढ़ से चंद्रपुर मार्ग की स्थिति भी दयनीय है। यही नहीं शहर के अंदर की सड़कों की भी हालत खराब है। निगम में कांग्रेस के मेयर होने के बाद भी ये स्थिति है।
क्यों खराब हो रही है सड़क : दरअसल रायगढ़ जिला इंडस्ट्रियल एरिया है. जिन इलाकों की सड़क (Raigarh Road) खराब हुई है वहां कोल माइंस संचालित होते हैं. इसके अलावा ओड़िशा, झारखंड को जोड़ने वाली प्रमुख सड़कें हैं। इससे भारी वाहनों का आवागमन होता है। रायगढ़ के चारों ओर कोल माइंस लगातार खुल रहे हैं. इसके चलते हैवी लोड वाहनों का आना जाना बढ़ गया है. सिर्फ रायगढ़ शहर से धर्मजयगढ़ के रास्ते हजारों की संख्या में बड़े वाहनों का रोजाना आना-जाना लगा रहता है. इसके अलावा गुणवत्ताविहीन सड़क निर्माण होने के कारण समय से पहले खराब हो रही।