Friday, November 8, 2024
HomeबिजनेसPulses Rate : 40 रुपये महंगी हुई अरहर दाल, अब 1 किलो...

Pulses Rate : 40 रुपये महंगी हुई अरहर दाल, अब 1 किलो के लिए इतने रुपए करने पड़ेंगे खर्च

business news : दाल (Pulses Rate) की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन इसके बावजूद भी अरहर दाल सस्ती होने के बजाए महंगी ही होती जा रही है. पिछले दो महीने के अंदर अरहर दाल की कीमत में 30 से 40 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. अब एक किलो अरहर दाल (Pulses Rate) की कीमत 160 से 170 रुपये हो गई है. ऐसे में आम जनता की थाली से दाल गायब हो गई है.

केंद्र सरकार के आंकड़े के मुताबिक, देश में अरहर दाल (Pulses Rate) के प्रोडक्शन में कमी आई है. पिछले साल के मुकाबले अरहर दाल के घरेलू उत्पादन में 7.90 लाख टन की कमी दर्ज की गई है. 2022-23 के तीसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक, देश में अरहर का उत्पादन घटकर 34.30 लाख टन पर पहुंच गया है, जबिक इसका लक्ष्य 45.50 लाख टन रखा गया था. ऐसे साल 2021-22 में अरहर का उत्पादन 42.20 लाख टन रिकॉर्ड किया गया था. ऐसे में सरकार ने फसल सीजन 2022-23 के लिए अरहर दाल के उत्पादन में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

10 लाख टन अरहर दाल इम्पोर्ट करने का निर्णय लिया है

हालांकि, केंद्र सरकार ने दालों (Pulses Rate) की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं. केंद्र सरकार ने दालों की स्टॉक लिमिट तय कर दी है. साथ ही केंद्र सरकार ने 10 लाख टन अरहर दाल इम्पोर्ट करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा सरकार ने आयात शुल्क भी हटा दिया है. वहीं, दालों के स्टॉक की निगरानी करने के लिए एक कमेटी बनाई गई है.

इन देशों से भारत खरीदता है सबसे अधिक दाल

बता दें कि दलहन (Pulses Rate) के मामले में भारत आत्मनिर्भर नहीं है. अपनी मांग को पूरा करने के लिए भारत हर साल हजारों करोड़ रुपये की दाल दूसरे देशों से आयात करता है. साल 2020-21 में भारत ने 24.66 लाख टन दाल विदेशों से इम्पोर्ट किया था. वहीं, साल 2021- 22 में इम्पोर्ट के आकड़े में 9.44 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. भारत ने साल 2021-22 में 26.99 लाख टन दाल दूसरे देशों से खरीदा. इसके साथ ही भारत दुनिया का सबसे बड़ा दाल आयातक बन गया है. खास बात यह है कि भारत अफ्रीकी देश, म्यांमार और कनाडा से सबसे अधिक दाल खरीदता है.