Friday, November 8, 2024
Homeआम मुद्देPower Transformer in Substation : 200 से अधिक गांवों में लो वोल्टेज...

Power Transformer in Substation : 200 से अधिक गांवों में लो वोल्टेज की समस्या खत्म! अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर लगा

Baramkela News : बिजली विभाग ने अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर लगाया है। 200 से अधिक गांवों के ग्रामीणों को गर्मी की दिनों में लो वोल्टेज की समस्या से अब निजात मिलेगी। गुणवत्तायुक्त बिजली देने के लिए खिचरी सब स्टेशन में 40 एमवीए का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर चार्ज किया गया है।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला (Baramkela) ब्लॉक मुख्यालय से लगे ग्राम खिचरी के 132/33 केव्ही सब स्टेशन में 40 एमवीए का अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर (Power Transformer) चार्ज किया गया है। बरमकेला बिजली ऑफिस के सहायक अभियंता मनोज कुमार पटेल ने राजधानी टाइम्स छत्तीसगढ़ को बताया कि हर साल गर्मी सीजन में 10 प्रतिशत बिजली का लोड बढ़ जाता है। इसके कारण कई जगहों पर जहां ट्रिपलिंग की शिकायतें आती थी तो वहीं कई गांवों में लो वोल्टेज की समस्या भी रहती थी। इसे देखते हुए विद्युत सब स्टेशन खिचरी में पहले से दो पावर ट्रांसफ ार्मर लगा होने के बाद भी एक और 40 एमवीए का अतिरिक्त पावर ट्रांसफ ार्मर लगाया गया है। इसके लग जाने से बरमकेला व सरिया ब्लॉक के 227 गांवों के हजारों ग्रामीणों व बिजली उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिलेगी। ट्रांसफ ार्मर लगाने के दौरान जयप्रकाश सिदार कार्यपालन यंत्री रायगढ़ (Raigarh), मनीष तनेजा सुपरिटेंडिंग इंजीनियर रायगढ़, बीआर साहू कार्यपालन यंत्री रायगढ़, नरेंद्र नायक कार्यपालन यंत्री सारंगढ़ (Sarangarh) व मनोज पटेल सहायक अभियंता ( एई ) बरमकेला मौजूद रहे।

http://Jaya Kishori Fees : कथावाचक जया किशोरी की कमाई, एक प्रोग्राम के लिए लेती हैं इतने पैसे! https://rajdhanitimescg.in/46338/jaya-kishori-fees-narrator-jaya-kishoris-earnings-takes-so-much-money-for-a-program/

एई मनोज पटेल ने बताया कि नया पावर ट्रांसफ ार्मर की सप्लाई पानीपत हरियाणा से हुई है और इसे लगाकर दिया गया है। एक सप्ताह में स्टाल हो जाएगा उसके बाद बिजली उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज और लोड सेटिंग जैसी कोई समस्या नहीं होगी।