PM Narendra Modi Visit in Chhattisgarh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi CG Visit ) जुलाई के पहले सप्ताह में छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। इससे पहले अगस्त में पीएम के आने की खबर थी, लेकिन अब चर्चा है कि वे 7 जुलाई को रायपुर आ सकते हैं। पीएमओ से फिलहाल प्रोटोकाल जारी नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जल्दी ही कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। पीएम के छत्तीसगढ़ आने की खबर प्रदेश भाजपा नेताओं को मिली है। ऐसे में प्रधानमंत्री के स्वागत और उनके कार्यक्रमों की तैयारियां शुरू की जा रही है।
कल जेपी नड्डा के बिलासपुर फिर 1 जुलाई को राजनाथ सिंह के कांकेर दौरा खत्म होने के बाद बीजेपी पीएम के दौरे (PM Modi CG Visit ) की तैयारियों में जुट जाएगी। पार्टी सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री मोदी कुछ वर्गों के साथ संवाद कार्यक्रम करेंगे, जिसमें वो केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को दोहराएंगे।
इससे पहले बुधवार को पीएम हाउस में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों को लेकर एक बैठक हुई थी। जिन राज्यों में चुनाव होना है, वहां खुद पीएम मोदी भी फ ोकस किए हुए हैं। 2 जुलाई को एमपी दौरे के फ ौरन बाद प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ का रुख करेंगे। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक मोदी भिलाई के कुटेलाभाठा में आईआईटी का लोकार्पण कर सकते हैं। हालांकि आधिकारिक कार्यक्रम अभी जारी नहीं किया गया है।