Friday, October 11, 2024
HomeराजनीतिCG Assembly Election : आज जेपी नड्डा भरेंगे चुनावी हुंकार, कल गरजेंगे...

CG Assembly Election : आज जेपी नड्डा भरेंगे चुनावी हुंकार, कल गरजेंगे राजनाथ, फिर केजरीवाल दिखाएंगे अपना दम

Chhattisgarh Election 2023 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (CG Assembly Election) को लेकर सियासत गरमाने लगी है। विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। राजनीतिक हवा का रुख अभी से अपने पक्ष में करने लगातार केंद्रीय मंत्रियों व नेतृत्व का दौरा हो रहा है।

2003 से लेकर 2018 तक लगातार 15 सालों तक सत्ता में रहने के बाद विधानसभा (CG Assembly Election) के पिछले चुनाव में बीजेपी सबसे खराब प्रदर्शन किया था और शायद इसी से सबक लेते हुए नवंबर-दिसंबर में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। 22 जून को दुर्ग से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा चुनावी शंखनाद के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज 30 को छत्तीसगढ़ पहुंच रहे। वे बिलासपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक, नड्डा रेल्वे मैदान में दोपहर 2 बजे जनसभा को संबोधित करते हुए 2023 विधानसभा चुनाव के लिए हुंकार भरेंगे।

1 जुलाई को करेंगे में रहेंगे राजनाथ सिंह : विधानसभा के चुनाव नजदीक आने के साथ ही छत्तीसगढ़ में सियासी उबाल भी बढऩे लगा ही। बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी अपनी बिसात बिछाकर चुनावी समर में उतर चुकी है। बीजेपी अपने बड़े नेताओं के दौरे के साथ छत्तीसगढ़ में खोई हुई अपनी जमीन मजबूत करने की कोशिश में है। इसलिए भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने पूरी तरह से छग में नजर गड़ा ली है। इसी के तहत 1 जुलाई को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ आएंगे। वे कांकेर के दौरे पर रहेंगे। यहां दोपहर 12 बजे नरहरदेव मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

बिलासपुर संभाग में भी बीजेपी कमजोर : 2018 विधानसभा चुनाव (CG Assembly Election) में 15 सीटों के साथ सदन में पहुंचने वाली भाजपा ने वैसे तो सबसे ज्यादा सीटें इसी संभाग से जीती हैं। भाजपा को बिलासपुर संभाग में ही सबसे अधिक 7 सीटें मिली थी। इस लिहाज से यहां बीजेपी को मजबूत माना जा सकता है, लेकिन कांग्रेस के मुकाबले उसकी सीट आधी ही है। 24 विधानसभा सीटों वाला यह संभाग पूरी तरह से मैदानी इलाका माना जाता है। यहां 2018 में कांग्रेस को 13 सीटें मिली थी। जबकि दो जेसीसी और दो बसपा के पास है। इसलिए बीजेपी यहां फोकस कर रही है। जेपी नड्डा के बाद अन्य केंद्रीय मंत्रियों का यहां दौरा होने की संभावना है ताकि 24 सीटों को भेदा जा सकें।

2 जुलाई को बिलासपुर में केजरीवाल की रैली : आगामी विधानसभा चुनाव (CG Assembly Election) को देखते हुए सभी राजनीतिक दल एक्टिव हो रहें हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी भी छत्तीसगढ़ में अपना दबदबा बनाने के लिए भव्य रैली का आयोजन करने जा रही है। बिलासपुर में 2 जुलाई को दिल्ली के सीएम व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल एक चुनावी रैली करेंगे। इसमें पंजाब के सीएम भगवंत मान भी शामिल होंगे। आप का दावा है कि इस रैली में एक लाख कार्यकर्ता जुटेंगे। बता दें कि ‘आपÓ ने छग के सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडऩे का ऐलान पहले ही कर दी है।