PM Kisan Samman Nidhi Yojana : देशभर में करोड़ों किसान केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्कीम पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana 18th Installment ) का लाभ ले रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार देश के करोड़ों किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
6 हजार रुपये की इस आर्थिक सहायता को हर साल तीन किस्तों के रूप में किसानों के खाते में भेजा जाता है। हर किस्त के अंतर्गत सरकार किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर करती है। अब तक भारत सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की कुल 17 किस्तों को जारी कर चुकी है।
देशभर के करोड़ों किसान लंबे समय से 18वीं किस्त का इंताजार कर रहे थे उनका यह इंतजार अब खत्म हो चुका है। कल 5 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के वाशिम जिले में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana 18th Installment ) की 18वीं किस्त को जारी करेंगे।
18वीं किस्त के जारी होने के बाद देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर होंगे। पैसे ट्रांसफर होने के बाद किसान कुछ तरीकों को अपनाकर आसानी से इस बारे में पता कर सकते हैं कि उनके खाते में पैसे आए हैं या नहीं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी होने के बाद किसानों के मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा कि उनके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 2 हजार रुपये ट्रांसफर हो चुके हैं।
अगर आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज नहीं आता है। इस स्थिति में आप अपने नजदीकी एटीएम में जाकर मिनी स्टेटमेंट निकलवाकर भी इस बारे में आसानी से पता कर सकते हैं कि आपके खाते में 18वीं किस्त के पैसे आए हैं या नहीं।
इसके अलावा आप अपने बैंक में विजिट करके पासबुक एंट्री करवाकर भी इस बारे में पता कर सकते हैं आपके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त ट्रांसफर हुई है या नहीं।