Friday, November 22, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजPM Kisan 16th Installment : कल आ रही है पीएम किसान की...

PM Kisan 16th Installment : कल आ रही है पीएम किसान की 16वीं किस्त, इन किसानों को नहीं मिलेंगे पैसे

PM Kisan Samman Nidhi Yojna : पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त (PM Kisan 16th Installment) का इंतजार खत्म होने जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी कल यानी 28 फरवरी को 16वीं किस्त जारी करेंगे. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं. किसानों के खाते में ये राशि हर 4 महीने के अंतराल में 3 किस्तों में ट्रांसफर की जाती है. हर किस्त में 2,000 रुपये दिये जाते हैं.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan 16th Installment) का लाभ पाने के लिए किसानों के भूलेखों का अंकन, बैंक खातों की आधार सीडिंग व पीएम किसान पोर्टल पर ईकेवाईसी का काम होना जरूरी है. इसके लिए किसान पंजीकरण करने के लिए आधिकारिक साइट pmkisan.gov.in की मदद ले सकते हैं. साथ ही पीएम किसान योजना रजिस्ट्रेशन स्टेटस भी चेक कर लें. इस दौरान यह भी जांच कर लें कि कहीं कोई जानकारी गलत तो नहीं भरी गई है. अगर ऐसा है तो तुरंत सही कर लें.

पीएम किसान योजना को लेकर सरकार ने एक बदलाव किया है. सरकार की तरफ से बेनेफेशियरी स्टेटस देखने का तरीका बदल दिया गया है. पहले किसान मोबाइल नंबर या आधार नंबर के सहारे अपने किस्त का स्टेटस देख लेता था. अब किसानों को इसके लिए पीएम किसान योजना के लिए आवेदन करते वक्त मिला रजिस्ट्रेशन नंबर होना जरूरी है. इसके बिना आप अपना बेनेफिशियरी स्टेटस नहीं देख सकते हैं. 

अगर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं याद है तो आप पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाए. यहां आपको नो योर रजिस्ट्रेशन नंबर पर क्लिक करना होगा. यहां आपको अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर डालना होगा. फिर कैप्चा कोड अंकित करना होगा. इसके बाद स्क्रीन पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दिख जाएगा.

पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. यहां भी आपकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा.

पीएम किसान की 16वीं किस्त का फायदा है पाने के लिए जमीनी दस्तावेजों को अपलोड, आधार को सक्रिय बैंक खाते से लिंक और ई-केवाईसी (e-KYC) करवाना जरूरी है. जिन किसानों ने ये काम नहीं किए हैं, उनके खाते में पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) की 16वीं किस्त जमा नहीं की जाएगा. यानी किसानों को 16वीं किस्त के 2,000 रुपये नहीं मिलेंगे.

PM KISAN रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है. ओटीपी आधारित ई-केवाईसी या पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध है या बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी के लिए नजदीकी सीएससी केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए http://pmkisan.gov.in पर विजिट करें.