Bilaspur News : बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने राजस्व विभाग में एक ही जगह पर लंबे समय से पदस्थ 18 कर्मचारियों का तबादला (Revenue Department Transfer) किया है। दरअसल, तहसील कार्यालय में बाबू राज और अवैध वसूली की शिकायत को देखते हुए प्रशासनिक कसावट लाने के लिए यह फेरबदल किया गया है। कर्मचारियों को तीन दिन के भीतर उपस्थिति देने के लिए कहा गया है।
बिलासपुर तहसील कार्यालय में कर्मचारियों की लगातार मनमानी चल रही है और हर काम के लिए लोगों से पैसे वसूली का खेल चल रहा है। इसे लेकर हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई है, जिसमें डायवर्सन से लेकर राजस्व रिकार्ड सुधरवाने के लिए कर्मचारियों पर पैसे मांगने का आरोप लगाया गया है। हाईकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई शुरू करते हुए कलेक्टर और एसडीएम को नोटिस जारी कर शपथपत्र के साथ जवाब मांगा है।
जिले के तहसील कार्यालय में एक ही जगह पर कर्मचारी 10 साल से ज्यादा समय से कुर्सी जमाए बैठे हैं। काम के अनुभव और अपनी सुविधा के चलते अफसर भी उनकी मनमर्जी को नजरअंदाज करते रहे हैं। इधर, कलेक्टर अवनीश शरण ने ऐसे कर्मचारियों की जानकारी जुटाई, तब पता चला कि जिले के तहसील कार्यालयों में कर्मचारी सालों से एक ही जगह पर पदस्थ हैं और उनका तबादला नहीं किया गया है। यही वजह है कि उन्होंने प्रशासनिक कामकाज में कसावट लाने के लिए कर्मचारियों का स्थानांतरण (Revenue Department Transfer) आदेश जारी किया है।