Friday, November 8, 2024
Homeआम मुद्देPani Tanki : 2 साल से अधूरे पड़े पानी टंकी लोगों के...

Pani Tanki : 2 साल से अधूरे पड़े पानी टंकी लोगों के लिए बन सकती है कॉल!

Balrampur News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज ग्राम पंचायत पिपरोल में नल जल योजना के अंतर्गत बना पानी टंकी (Pani Tanki) का अधूरा निर्माण करीब 2 वर्ष से ठेकेदार द्वारा अधूरा छोड़ दिया गया है। सिर्फ सैंटरिंग करके काम छोड़ दिया गया है। जबकि नीचे आंगनबाड़ी केंद्र व पटवारी कार्यालय संचालित हो रहा है। ऐसे में कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है। वहीं विभाग ठेकेदार को नोटिस जारी कर अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर रहा है।

गौरतलब है कि जिले में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत चल रहे कार्यों में बड़ी अनियमितता बरतने का समय-समय पर आरोप स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाया गया। वहीं कार्य में भी अनियमितता पाई गई परंतु कार्य में सुधार नहीं हो रहा है।वहीं नल जल योजना अंतर्गत ग्राम पिपरोल में करीब 2 वर्ष से अधिक समय से पानी टंकी (Pani Tanki) निर्माण का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है।

स्थिति यह है कि वहां पर सैंटरिंग किया गया था और उसे वैसे ही छोड़ दिया गया जिस कारण सैटरिंग के बास खराब हो होकर नीचे गिर रहे। वहीं नीचे में आंगनबाड़ी केंद्र एवं पटवारी कार्यालय संचालित है। जहां बच्चों एवं ग्रामीणों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे कभी भी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता है।

खोदे गए गड्ढे भी नहीं भरे गए : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ पर ठेकेदार किस प्रकार से कार्य में लापरवाही बरतते हैं इससे इस बात से समझा जा सकता है कि ठेकेदार के द्वारा पाइप लाइन विस्तार के लिए जगह-जगह गड्ढे किए गए थे जिसमें न आज तक पाइपलइन विस्तार का कार्य पूर्ण हुआ नहीं गड्ढे भरे गए जिससे आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती हैं।

इस संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ राजेश पांडे ने कहा कि कई बार ठेकेदार को नोटिस जारी किया जा चुका है ठेकेदार के द्वारा जल्द अधूरे कार्य को पूरा किया जाएगा ।