Friday, November 8, 2024
HomeखेलPAK vs SA : सांसे रोक देने वाले रोमांचक मैच में साउथ...

PAK vs SA : सांसे रोक देने वाले रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका 1 विकेट से जीता

World Cup 2023 Pakistan Vs South Africa : क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। यह बात वर्ल्ड कप (ICC World Cup) मे पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) के मैच में साबित होते हुए भी नजर आई। कल चेन्नई के MA चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया यह मैच बिलकुल ही किसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म की कहानी सरीखा था।

जब पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) की टीम आपस में भिड़ने के लिए तैयार हो रही थीं तो शायद ही किसी ने पाकिस्तान के जीतने की कल्पना भी की हो। हालांकि लोगों की यह कल्पना सच भी साबित हुई। पर सांसे रोक देने वाले इस मैच में रोमांच की सारी हदें पार होती दिखीं।

तभी तो आखिरी के पांच ओवरों में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस मैच को लगभग 2 करोड़ 30 लाख दर्शक देख रहे थे। पर कहानी का अंत यह है कि पाकिस्तान इस मैच में दो विकेट से पराजित हुई है। इसी के साथ बाबर आर्मी के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें धुंधली पड़ गई हैं। इस मैच के बाद साउथ अफ्रीका की टीम भारत को नीचे करते हुए पहले पायदान पर काबिज हो गई है।

अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई पाकिस्तान

मैच से पहले जब टॉस उछाला गया तो सिक्का बाबर आजम के पक्ष में गिरा। बाबर ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर रही साउथ अफ्रीका को पहले बॉलिंग करने के लिए बुलाया। हालांकि जल्द ही यह फैसला गलत साबित हुआ और 20 रन पर शफीक 9 रन बना कर मार्को जेंसन की गेंद पर पवेलियन की ओर चलते बने। इसके बाद उनका साथ निभाने के लिए इमाम भी जेनसन की ही शिकार बने। हालांकि इसके बाद कप्तान बाबर आजम और रिजवान अहमद ने अच्छी साझेदारी निभाई।

रिजवान अच्छी शुरुआत को बरकार नहीं रख सके और 31 रन बनाकर कोइट्जे का शिकार बने। हालांकि कप्तान बाबर भी थोड़ा सा बदकिस्मत रहे और 50 रन की दिलकश पारी खेल कर शम्सी का शिकार बने। इसके बाद सऊद शकील ने विकेट पर संघर्ष करते हुए काफी अहम शतक जड़ा। शादाब खान और मोहम्मद नवाज ने भी उनका बखूबी साथ निभाया और टीम को 270 रनों के एक सम्मानित स्कोर पर पहुंचाया।

271 रनों का लक्ष्य वैसे तो साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के फॉर्म के लिहाज से साधारण कहा जा सकता है पर पाकिस्तान ने आज बेहद ही कमाल की बॉलिंग का नजारा पेश किया। कप्तान टिंबा बावुमा और क्विंट डिकॉक ने टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई पर वे दोनों ही एक लंबी पारी खेलने में कामयाब ना हो सके।

साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) की तरफ से केवल एडन मार्क्रम ही अर्धशतक लगा सके। उन्होंने 91 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं एक वक्त आसान जीत की तरफ आगे बढ़ती साउथ अफ्रीकन टीम के तीन विकेट झटकते हुए शाहीन अफरीदी ने वापसी कराने की कोशिश तो की पर वो नाकाफी साबित हुई।

साउथ अफ्रीकी टीम का स्कोर एक समय छह विकेट पर 250 रन था और वह आराम से जीत की ओर बढ़ रही थी. लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने तीन विकेट चटकाकर मुकाबले को रोचक बना दिया. आखिरी विकेट के लिए केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने 11 रन जोड़कर साउथ अफ्रीका को रोमांचक जीत दिलाई.

पाकिस्तान (PAK vs SA) की ओर से शाहीन आफरीदी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में आए उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ ने दो-दो सफलता हासिल की.