Rawalpindi Test : इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला रावलपिंडी (PAK vs ENG 3rd Test) क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 9 विकेट से धांसू जीत दर्ज की. मुकाबले के तीसरे दिन (26 अक्टूबर) पाकिस्तान को जीत के लिए 36 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया. रनचेज के दौरान पाकिस्तान का इकलौता विकेट सैम अयूब के रूप में गिरा. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की टेस्ट पर 2-1 से कब्जा कर लिया.
साल 2021 के बाद अपने घर पर पाकिस्तान की यह पहली टेस्ट सीरीज जीत रही. साथ ही नवंबर 2015 के बाद से इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की पहली टेस्ट सीरीज जीत भी है. यह केवल दूसरी बार है जब पाकिस्तान ने पहला टेस्ट हारने के बाद 3 मैचों की टेस्ट सीरीज जीती है.
इससे पहले उसने साल 1995 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ऐसा किया था. पाकिस्तान-इंग्लैंड सीरीज के पहले दो मुकाबले मुल्तान में खेले गए थे. पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने पारी और 47 रनों से जीत हासिल की थी. वहीं दूसरा टेस्ट मैच पाकिस्तान ने 152 रनों से जीता था.
साजिद-नोमान का टूटा कहर (PAK vs ENG 3rd Test)
मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड की दूसरी पारी सिर्फ 112 रनों पर समेट दी. इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में जो रूट ने सबसे ज्यादा 33 और हैरी ब्रूक ने 26 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए लेफ्ट-आर्म स्पिनर नोमान अली ने छह विकेट लिए. वहीं ऑफ-स्पिनर साजिद खान को चार सफलताएं हासिल हुईं. देखा जाए तो साजिद खान ने मैच में 10 और नोमान अली ने 9 विकेट लिए.
बता दें कि मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 267 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान ने सऊद शकील के शतक की बदौलत अपनी पहली पारी में 344 रन बनाए. पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान को 77 रनों की लीड मिली थी. शकील ने 223 गेंदों पर 134 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके शामिल रहे. शकील को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.