Monday, November 4, 2024
HomeमनोरंजनNeha Kakkar-Rohan Preet Singh : तलाक की अफवाहों के बीच रोमांटिक हुआ...

Neha Kakkar-Rohan Preet Singh : तलाक की अफवाहों के बीच रोमांटिक हुआ कपल, सिंगर ने पति के साथ मनाई चौथी एनिवर्सरी

Neha Kakkar-Rohan Preet Singh Anniversary : बॉलीवुड इंडस्ट्री की शानदार सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहन प्रीत सिंह (Neha Kakkar-Rohan Preet Singh) पिछले काफी समय से अपने रिश्ते को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। दरअसल, कपल के बीच तलाक की खबरों को लेकर अफवाहें उड़ रही थीं।Previewहालांकि दोनों ने इन अफवाहों पर रोक लगा दी है। अब हाल ही में कपल ने अपनी शादी की चौथी सालगिरह मनाई, जिसकी फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं।Preview

बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर और क्यूट कपल नेहा कक्कड़ और रोहन प्रीत सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी शादी की चौथी एनिवर्सरी की फोटोज शेयर की हैं। बताते चलें कि आज ही के दिन साल 2020 में इस कपल ने शादी की थी।Preview

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह (Neha Kakkar-Rohan Preet Singh) फैंस के बीच अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं।Preview

कपल एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं, लेकिन उनकी तलाक की खबरें अक्सर सोशल मीडिया पर उड़ती रहती हैं।Previewहालिया शेयर की गई पोस्ट में नेहा कक्कड़ ने अपने पति रोहन प्रीत सिंह के लिए लिखा है कि चार साल हो गए पती ही नहीं चला…मुझे बच्चे की तरह रखने के लिए थैंक यू रोहन। आपने कभी मुझे बड़ा ही नहीं होने दिया।Preview

बता दें कि कपल ने हमेशा अपना प्यार को कभी किसी से छुपाया नहीं। नेहा की इस पोस्ट में भी देखा जा सकता है कि उनके पति रोहन प्रीत उनकी कितनी केयर करते हैं।Preview

फोटोज में आप देख सकते हैं नेहा कक्कड़ रेड कलर का लहंगा पहना हुआ है। वहीं, उनके पति रोहन प्रीत ने रेड कलर का कोट और व्हाइट पेंट पहनी हुई है। कपल अपन इस लुक में बेहद ही शानदार लग रहे हैं।Previewबता दें कि रोहन प्रीत और नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी पर्सलन और प्रोफेशनल लाइफ से जड़े अपडेट्स फैंस के बीच शेयर करते रहते हैं।neha rohanpreet

Photo Credit : nehakakkar/ Instagram Share rohanpreet singh divorce rumors

neha rohanpreet love story

neha kakkar rohanpreet singh