Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ सरकार ने इस बार किसानों को बड़ी राहत और सख्ती दोनों दी है। अब सहकारी समितियों के माध्यम से धान विक्रय (Paddy MSP registration) करने के लिए किसानों का एग्रीस्टैक पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार का कहना है कि यह व्यवस्था पारदर्शी खरीदी और भुगतान सुनिश्चित करेगी।
इसे भी पढ़ें : Dhan Kharidi News : इस बार 39 नए खरीदी केंद्र, कलेक्टर ने किसानों की सुविधा के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
क्या है एग्रीस्टैक पोर्टल
एग्रीस्टैक एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसमें किसान की पहचान, जमीन, फसल और कृषि गतिविधियों का पूरा डाटा दर्ज किया जाता है। इस डाटा का उपयोग किसान की सहमति से होता है, जिससे निजता बनी रहती है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह पहल धान खरीदी प्रक्रिया (Paddy MSP registration) में पारदर्शिता और गति लाएगी।
MSP पर खरीदी के लिए पंजीयन जरूरी
सरकार ने साफ कर दिया है कि इस बार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी (Paddy MSP registration) का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने एग्रीस्टैक पर रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है। बिना पंजीकरण वाले किसान समिति में धान नहीं बेच पाएंगे।
इसे भी पढ़ें : Crime News — गांजा कारोबार में लिप्त तीन आरोपी गिरफ्तार- चक्रधरनगर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई
पंजीकरण की प्रक्रिया सरल और निःशुल्क
किसान आधार कार्ड और ऋण पुस्तिका के साथ नजदीकी CSC या सहकारी समिति में जाकर मुफ्त में पंजीकरण कर सकते हैं। प्रक्रिया कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती है और किसान को डिजिटल आईडी जारी कर दी जाती है।
24 लाख किसान पहले ही जुड़ चुक
अब तक 24 लाख से अधिक किसानों ने पोर्टल से जुड़कर डिजिटल खरीदी व्यवस्था का लाभ उठाना शुरू कर दिया है। लक्ष्य है कि आगामी रबी सीजन तक सभी पात्र किसान पोर्टल से जुड़ें और धान विक्रय (Paddy MSP registration) में किसी को परेशानी न हो।
सीधा लाभ किसानों को
इस कदम से किसानों को योजनाओं और सब्सिडी की जानकारी सीधे मिलेगी, भुगतान भी सीधे बैंक खाते में होगा। बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी और खरीदी केंद्रों पर अव्यवस्था कम होगी।