Thursday, November 7, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजPaddy Bonus Payment : छग के 13.28 लाख किसानों को दो साल के...

Paddy Bonus Payment : छग के 13.28 लाख किसानों को दो साल के बकाया धान बोनस का इस दिन होगा भुगतान

Chhattisgarh BJP Announcements Paddy Bonus Payment : छत्तीसगढ़ का चौथा मुख्यमंत्री घोषित होने के बाद बीजेपी ने घोषणा पत्र (Paddy Bonus Payment) में किए गए वादों पर अमल शुरू कर दिया है। रविवार 10 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से सीएम चुने जाने के बाद विष्णुदेव साय ने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय नेताओं और प्रदेश के नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया और प्रदेश की जनता की कसौटी पर खरा उतरने की बात कही।

विष्णुदेव साय ने 25 दिसंबर को प्रदेश के 13 लाख 28 हजार किसानों को दो साल के बकाया धान बोनस (Paddy Bonus Payment) का भुगतान करने का ऐलान किया। उन्होंने पीएम मोदी की सभी गारंटियों को पूरा करने की बात कही। साय ने कहा, कि बीजेपी सरकार अपने संकल्पों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरे करेगी। हम अभी से जनता के सपनों को पूरा करने में जुटेंगे।

प्रदेश के किसानों का साल 2016-17 और 2017-18 का बोनस बकाया है। 300 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बोनस की राशि दी जाएगी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि यानी राष्ट्रीय सुशासन दिवस 25 दिसंबर के अवसर पर विष्णुदेव सरकार इस राशि को वितरण करेगी। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश के लिए ‘मोदी की गारंटी 2023’ नाम से संकल्प पत्र जारी किया था।

इस संकल्प पत्र में 20 घोषणाएं हैं। इनमें वर्ष 2016-17 और 2017-18 का बकाया बोनस 300 रुपए प्रति क्विंटल की दर से देने की बात कही गई है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी 13 लाख 28 हजार किसानों को पांच हजार करोड़ रुपए से ज्यादा बोनस का बकाया भुगतान करेगी।