Onion Price News : टमाटर के बाद प्याज (Onion Price) की कीमतें लोगों को ‘रुला’ रहीं हैं। देश के कई राज्यों में प्याज 40 रुपये प्रतिकिलो के पार बिक रहा है। टमाटर के दाम 250 रुपये किलो तक पहुंचने के बाद सरकार ने इन्हें सस्ते दाम पर उपलब्ध कराने की कई कोशिशें की, जिसमें उसे सफलता भी मिली और टमाटर की कीमतें देश के कई इलाकों में 40 से 50 रुपये किलो तक आ चुकी हैं। प्याज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और महंगाई लोगों के ‘आंसू’ निकाल रही है। सरकार ने इन्हें भी सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराने का फैसला कर लिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन (एनसीसीएफ) और नेशनल एग्रीकल्चर को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (नेफेड) 21 अगस्त 2023 से मोबाइल वैन और कई आउटलेट्स पर 25 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से प्याज (Onion Price) की बिक्री करेंगी.
देश में प्याज (Onion Price) की कीमतों को नियंत्रित रखने लिए दोनों सरकारी एजेंसियां जहां बड़े पैमाने पर प्याज की थोक खरीद कर रही हैं. वहीं सरकार ने अपने बफर स्टॉक से भी प्याज को मार्केट में रिलीज करना शुरू कर दिया है, ताकि प्याज की कीमतों को नियंत्रित रखा जा सके. वहीं नेफेड और एनसीसीएफ इसकी रिटेल बिक्री भी कर रहे हैं.
सरकार ने बफर स्टॉक से 1400 टन पयाज को रिलीज किया है. इसे ज्यादा खपत वाले बाजारों में भेजा गया है. रविवार को देश में प्याज की औसत कीमत 30 रुपये किलो रही. दिल्ली में प्याज का रिटेल भाव 37 रुपये प्रति किलोग्राम रहाऋ सरकार कल से 25 रुपये किलो प्याज की सेल शुरू करेगी.
सरकार ने रविवार को घोषणा की कि इस साल वह देश में प्याज (Onion Price) का 5 लाख टन का बफर स्टॉक बनाएगी. पहले सरकार 3 लाख टन प्याज की खरीद के टारगेट को पूरा करेगी, उसके बाद 2 लाख टन प्याज की खरीद और करके इस बफर स्टॉक को 5 लाख टन किया जाएगा.