खेल

ODI World Cup 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में इन दिग्गज खिलाड़ियों ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर

ICC ODI World Cup 2023 : आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) शुरू होने में अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत (India) की धरती पर हो रही है. इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही है. क्रिकेट के महाकुंभ के लिए सभी टीमें बहुत ज्यादा उत्साहित हैं.

इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक जंग का गवाह अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) बनेगा.

इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे.

आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा. 45 दिनों तक चलने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और भारत के 10 वेन्यू पर कुल 48 मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप के पहले मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ी पहली बार हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं, जो अपनी-अपनी टीमों के लिए कमाल करना चाहेंगे.

बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में टॉप स्कोर की बात करें तो पहले पांच की लिस्ट में महज एक भारतीय बल्लेबाज का नाम शामिल है. वहीं इस लिस्ट में मौजूद टॉप 5 में से सिर्फ दो ने ही डबल सेंचुरी लगाई है.

मार्टिन गप्टिल: न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं. मार्टिन गप्टिल ने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 237 रनों की पारी खेली थी.

क्रिस गेल: इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर वेस्टइंडीज के विस्फोटक पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम दर्ज है. क्रिस गेल ने ​वर्ल्ड कप 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रनों की पारी खेली थी. क्रिस गेल और मार्टिन गुप्टिल ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में दोहरा शतक जड़ा है.

गैरी क्रिस्टन: इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गैरी क्रिस्टन का नाम तीसरे नंबर पर है. गैरी क्रिस्टन ने साल 1996 वर्ल्ड कप में यूएई के खिलाफ नाबाद 188 रनों की पारी खेली थी.

सौरव गांगुली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है और वह टॉप 5 में एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं. सौरव गांगुली ने साल 1999 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 183 रनों की शानदार पारी खेली थी.

विवयन रिचर्ड्स: इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज और महान सर विवयन रिचर्ड्स का भी नाम दर्ज हैं. इस लिस्ट में विवयन रिचर्ड्स पांचवें स्थान पर है. विवयन रिचर्ड्स ने साल 1987 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 181 रनों की धुआंधार पारी खेली थी.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button