Team India, ICC World Cup 2023 : भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (Team India World Cup) का बिगुल जल्द ही बजने वाला है. टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. मगर उससे पहले सभी 10 टीमों को 2-2 प्रैक्टिस मैच भी खेलने हैं. टूर्नामेंट के लिए सभी 10 देशों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान पहले ही कर दिया था. मगर इस स्क्वॉड में बदलाव के लिए आखिरी तारीख 28 सितंबर रखी गई थी. ऐसे में भारतीय टीम ने इस दिन अपनी स्क्वॉड में एक बड़ा बदलाव कर फाइनल टीम घोषित कर दी है. चोट से जूझ रहे स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बाहर किया गया है.
अक्षर को चोट से रिकवर होने में अभी तीन से चार हफ्ते का समय लगेगा। 29 साल के स्पिनर ऑलराउंडर अक्षर पटेल एशिया कप के सुपर-4 लीग मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। उसके बाद उनकी रिकवरी के प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन वे रिकवर नहीं हो सके।
उनकी जगह ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम (Team India World Cup) में शामिल किया गया है. अश्विन को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी मौका दिया था, जहां उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया था. जबकि अक्षर सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे तक भी फिट नहीं हो सके थे. भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से पहले 2 प्रैक्टिस मैच खेलने हैं. टीम को अपना पहला प्रैक्टिस मैच 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेलना है. इसके लिए अश्विन समेत पूरी टीम गुवाहाटी पहुंच गई है.
चोट के कारण अक्षर के टीम से बाहर होने की आशंका पहले से थी। अक्षर के स्थान पर वॉशिंगटन सुंदर भी रेस में थे, लेकिन अश्विन के अनुभव को तवज्जो दी गई।
37 साल के अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 2 मैच खेले थे और 4 विकेट लिए थे। टीम इंडिया ने राजकोट वनडे में सीनियर्स को मौका दिया था, लेकिन अक्षर उस वक्त फिट नहीं हो सके थे। लिहाजा, अश्विन की वर्ल्ड कप टीम (Team India World Cup) में एंट्री तय मानी जा रही थी।
46 दिन चलने वाले टूर्नामेंट के बारे में माना जा रहा है कि आखिरी दौर में विकेट्स टूटने लगेंगे और इसका फायदा स्पिनर्स को होगा। अश्विन 2011 और 2015 में टीम इंडिया की वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा रहे हैं। उनका एक्सपीरिएंस टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
यह है भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।