खेल

ODI WC Australia Squad : आस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के लिए टीम का किया ऐलान, इस स्टार प्लेयर्स को नहीं मिली जगह

Australian Team : भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत में अब केवल दो महीने शेष रह गए हैं। वनडे वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम और पांच बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाने वाली ऑस्ट्रेलिया (ODI WC Australia Squad ) ने इस महाकुंभ के लिए अपनी 18 सदस्यीय संभावित टीम का एलान कर दिया है।

लेकिन हैरानी की बात यह है कि कंगारू टीम ने पिछले महीने तक नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज रहने वाले मार्नस लाबुशेन को इस टीम में शामिल नहीं किया है। जबकि भारतीय मूल के युवा लेग स्पिनर तनवीर संगा को इस टीम मेंं जगह मिली है।

वनडे वर्ल्ड कप (ODI WC Australia Squad ) के लिए अनाउंस की गई यह 18 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका और भारत से वनडे सीरीज खेलेगी। जहां अगले महीने की शुरुआत में टीम साउथ अफ्रीका से पांच मैचों की वनडे सीरीज और महीने के अंत में भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।

इस दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ग्लेन मैक्सवेल टीम का हिस्सा नहीं होंगे। जबकि चोटिल पैट कमिंस की जगह ऑलराउंडर मिचेल मार्श कप्तानी संभालेंगे।

ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय वनडे वर्ल्ड कप टीम

डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोस इंग्लिश, एलेक्स केरी, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श, कैमरन ग्रीन, एरॉन हार्डी, सीन एबॉट, एस्टन एगर, एडम जंपा, तनवीर संगा, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन एलिस।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम

मैट शॉर्ट, टिम डेविड, जेसन बेहरनडॉर्फ, जोश इंग्लिश, मार्कस स्टोइनिस, नाथन एलिस, स्टीव स्मिथ, मिचल मार्श, स्पेनर जॉनसन, ट्रेविस हेड, एरोन हार्डी, एडम जम्पा, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन एबॉट।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button