Friday, November 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़बलरामपुरBJYM : भाजयुमो ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, मांगें पूरी नहीं...

BJYM : भाजयुमो ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, मांगें पूरी नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

Balrampur News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के भाजयुमो (BJYM ) जिला महामंत्री अश्वनी गुप्ता के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज के 100 बिस्तर अस्पताल के उन्नयन कार्य को पूरा करते हुए सभी स्वीकृत 94 पद पर नियुक्ति जल्द से जल्द करने की मांग की है। मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। भाजयुमो (BJYM ) ने सीएम के नाम एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज में व्याप्त अवस्था के कारण मरीजों को इलाज कराने की अच्छी सुविधा नहीं मिल रही है। आरोप लगाया है की रामानुजगंज विधानसभा में कई घोषणाएं की गई है जो सिर्फ कागजों तक ही सीमित है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा 15 जून 2022 को एक आदेश पारित किया जाता है कि स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज मे विभिन्न संवर्ग में कुुल 94 पदों पर पदस्थापना किया और 100 बिस्तर अस्पताल का संचालन किया जाए, किंतु आज दिनांक तक 100 बिस्तर अस्पताल को संचालित करने हेतु स्वीकृत पदों पर नियुक्ति की नहीं की गई है और ना ही 100 बिस्तर अस्पताल का संचालन हो रहा है। ऐसे 300 से अधिक मरीज चिकित्सा हेतु प्रतिदिन स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं पूरा स्वास्थ्य केंद्र वर्तमान मे केवल दो चिकित्सकों के द्वारा संचालित किया जा रहा है।

ऐसे में मरीजों का भीड़ एवं कर्मचारियों की कमी के कारण बिना इलाज कराय मरीज वापस चले जा रहे हैं, पूरे स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अव्यवस्था के कारण ग्रामीण अंचल से आए मरीज झोलाछाप डॉक्टरों के पास इलाज करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। ज्ञापन सौंपने के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM ) के कोषाध्यक्ष अर्पित जायसवाल, मंडल उपाध्यक्ष अमित सिंह, वतन गुप्ता, सत्यम गुप्ता, कलाम मंसूरी, शुभम गुप्ता, संतोष कुशवाहा, अविनाश मेहता, विशाल गुप्ता, सत्यजीत सिंह, मोनू ठाकुर, फैजान खान, रिशु कश्यप के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।