बलौदा बाजारब्रेकिंग न्यूज

Notices Issued : एडीएम के निरीक्षण में मिली कई खामियां, ईई व एसडीओ को नोटिस जारी

बलौदाबाजार। जल जीवन मिशन के कार्यो में मिल रही लगातार शिकायतों एवं निर्माण कार्यो की धीमी प्रगति को लेकर छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता ने मिशन के तहत हुए कार्यो का जायजा लेने विभिन्न गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होनें बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम भाटागांव (देवरी) एवं सलौनी में पहुंचकर निर्माणाधीन पानी टंकी, क्लोरीनेटर कक्ष, रनिंग वाटर सप्लाई, शासकीय भवनों में रनिंग वाटर सप्लाई, घरों में रनिंग वाटर सप्लाई सहित कार्य की गुणवत्ता का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान श्री गुप्ता ने निर्माण कार्यो की धीमी गति, शासकीय भवनों जैसे आंगनबाड़ी, स्कूल, ग्राम पंचायतों में रनिंग वाटर की सप्लाई का अभाव पाया गया। इसके साथ मुख्य वाल्व चेंबर का अपूर्ण निर्माण एवं क्लोरीनेटर कक्ष में मशीनों की स्थापना नहीं की गई है। जिसके चलते आज कलेक्टर ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर पीएचई के ईई मनोज ठाकुर एवं बलौदाबाजार डिविजन के एसडीओ रामकुमार ध्रुव को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 3 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है। निरीक्षण के दौरान श्री ठाकुर ने बताया कि भाटागांव पानी टंकी 45 कि.ली. क्षमता का बनाया गया है। जिससे 143 घरों को पानी पहुंचाया जाना निर्धारित है पर संबंधित ठेकेदार द्वारा क्लोरीनेटर कक्ष में मशीनों की स्थापना नहीं की गई है। साथ ही वाल्व संबंधित निर्माण कार्य 10 दिनों का कार्य शेष है जिसके चलते पानी टंकी का प्रारंभ नहीं किया जा सका है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button