Nitin Nabin Profile : 12वीं पास, पांच मुकदमे, कौन हैं BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन …!

By admin
3 Min Read
Nitin Nabin Profile

BJP New Leadership : भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए बिहार सरकार के (Nitin Nabin Profile) मंत्री नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। इस नियुक्ति के बाद नितिन नबीन न सिर्फ पार्टी के सबसे युवा शीर्ष पदाधिकारी बन गए हैं, बल्कि उनकी व्यक्तिगत, राजनीतिक और आर्थिक प्रोफाइल भी चर्चा में आ गई है।

पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार पांच बार विधायक चुने गए नितिन नबीन (Nitin Nabin Profile) का जन्म राजनीतिक परिवार में हुआ। वे वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा के पुत्र हैं। पिता के निधन के बाद उन्होंने सक्रिय राजनीति में कदम रखा और 2006 के उपचुनाव से जीत का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह अब तक कायम है। वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 51 हजार से अधिक वोटों के अंतर से पराजित किया।

शैक्षणिक योग्यता और डिजिटल प्रोफाइल

चुनाव आयोग में दाखिल शपथ पत्र के अनुसार नितिन नबीन (Nitin Nabin Profile) 12वीं पास हैं। उन्होंने मैट्रिक सीबीएसई बोर्ड से और इंटरमीडिएट नई दिल्ली स्थित स्कूल से पूरा किया। शिक्षा के मामले में भले वे उच्च डिग्रीधारी न हों, लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उनकी मौजूदगी मजबूत मानी जाती है। वे ईमेल, मोबाइल, व्हाट्सएप के साथ-साथ फेसबुक, एक्स (ट्विटर), इंस्टाग्राम, लिंक्डइन और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहते हैं।

(Nitin Nabin Profile) संपत्ति का पूरा ब्योरा

शपथ पत्र के मुताबिक नितिन नबीन के नाम कोई अचल संपत्ति दर्ज नहीं है। उनकी चल संपत्ति करीब 99.71 लाख रुपये है, जबकि पत्नी दीपमाला श्रीवास्तव के पास लगभग 66.52 लाख रुपये की चल संपत्ति और करीब 1.47 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।
परिवार के पास बैंक जमा, फिक्स्ड डिपॉजिट, शेयर, म्यूचुअल फंड और दो वाहन (स्कॉर्पियो व इनोवा क्रिस्टा) घोषित हैं। वहीं कुल 56.66 लाख रुपये का कर्ज भी दर्ज है, जिसमें होम लोन और वाहन ऋण शामिल है।

आय और मुकदमों की स्थिति

आयकर विवरण के अनुसार पिछले पांच वर्षों में नितिन नबीन (Nitin Nabin Profile) की वार्षिक आय सीमित दायरे में रही है। कानूनी स्थिति की बात करें तो उनके खिलाफ पांच आपराधिक मामले लंबित हैं, हालांकि किसी भी मामले में दोष सिद्ध नहीं हुआ है। ये केस अधिकतर राजनीतिक आंदोलनों और विरोध प्रदर्शनों से जुड़े बताए गए हैं।

क्यों अहम है यह नियुक्ति

नितिन नबीन(Nitin Nabin Profile) का संगठन और सरकार दोनों का अनुभव, साफ छवि और अपेक्षाकृत सादा आर्थिक प्रोफाइल उन्हें अलग बनाती है। यही कारण है कि उनकी नियुक्ति को पार्टी के भीतर नई पीढ़ी की लीडरशिप को आगे बढ़ाने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading