Nissan Magnite Kuro Edition : निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन लांच, 11 हजार में बुक करें 8 लाख की SUV

By admin
4 Min Read
Nissan Magnite Kuro Edition
20
25
26
22
21
19
24
12

निसान इंडिया ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट का नया Nissan Magnite Kuro Edition (कुरो एडिशन) लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 8.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस स्टाइलिश एडिशन को कंपनी ने सभी इंजन वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया है। खास बात यह है कि इसकी बुकिंग्स भी शुरू हो चुकी हैं, जिसे मात्र 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट में किया जा सकता है। कुरो एडिशन की सबसे बड़ी खासियत इसका आकर्षक ऑल-ब्लैक लुक है, जिसे देखकर पहली नजर में ही ग्राहक खिंचे चले आएंगे।

15
18
13
11
17
14
16
10
IMG-20250815-WA0395

निसान ने इस बार इस एडिशन में ओनिक्स ब्लैक नामक नया एक्सक्लूसिव कलर पेश किया है, जो सिर्फ़ कुरो एडिशन के लिए ही उपलब्ध होगा। इसके एक्सटीरियर में ऑल-ब्लैक पेंट स्कीम के साथ नए डिजाइन वाले ब्लैक अलॉय वील्स और शार्प लुक देने वाले सिल्वर इंसर्ट्स दिए गए हैं, जो इसे एक प्रीमियम और स्पोर्टी फील देते हैं।

 

Nissan Magnite Kuro Edition ब्लैक थीम में रखा गया

केबिन की बात करें तो अंदरूनी डिज़ाइन को भी पूरी तरह से ब्लैक थीम में रखा गया है। ब्लैक रूफ, डैशबोर्ड, स्टीयरिंग वील और सेंटर कंसोल के साथ यह SUV अंदर से भी उतनी ही स्टाइलिश और प्रीमियम नजर आती है। कंपनी ने फीचर्स के मामले में भी इसे बेहद दमदार बनाया है, जिनमें ड्युअल डिजिटल स्क्रीन, आर्कमिस साउंड सिस्टम, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, आई-की ऑटो अनलॉक फीचर, इलुमिनेटेड ग्लव बॉक्स और रियर एसी वेंट्स के साथ क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं। ये सभी फीचर्स इसे अपनी श्रेणी की एक फुली लोडेड SUV बनाते हैं।

इंजन ऑप्शंस की बात करें तो निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन में दो पेट्रोल इंजन विकल्प दिए गए हैं। पहला है 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (NA) पेट्रोल इंजन, जो 71 bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स विकल्प के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही CNG ऑप्शन भी उपलब्ध है। माइलेज की बात करें तो मैनुअल वर्जन 19.4 kmpl और AMT वर्जन 19.7 kmpl का माइलेज देता है।

दूसरा इंजन विकल्प है 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, जो मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 98 bhp की पावर और 160 Nm टॉर्क जनरेट करता है, जबकि CVT वर्जन में टॉर्क थोड़ा कम 152 Nm रहता है। इस वर्जन का माइलेज मैनुअल में 19.9 kmpl और CVT में 17.9 kmpl तक का है।

मिडिल क्लास फैमिली के लिए बेहतर आप्शन

यदि आप एक ऐसी कॉम्पैक्ट SUV की तलाश में हैं जो दिखने में बेहद स्टाइलिश, फीचर्स में प्रीमियम और माइलेज के मामले में बजट फ्रेंडली हो, तो निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकता है। इसकी ऑल-ब्लैक थीम, शानदार एक्सटीरियर, प्रीमियम इंटीरियर्स और एडवांस फीचर्स इसे युवाओं के साथ-साथ फैमिली के लिए भी एक आकर्षक विकल्प बनाते हैं। ऐसे में इस फेस्टिव सीजन में यदि आप SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह एडिशन जरूर आपकी लिस्ट में होना चाहिए।

9
6
5
8
7
4
2
1
3
Share This Article