Balrampur News : छग के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की राष्ट्रीय राजमार्ग 343 (NH 343 ) के अधिकारियों की लापरवाही जानलेवा साबित हो रही है। रामानुजगंज से लेकर बलरामपुर तक कई गड्ढे हो गए है। यहां तक की बहुत से गड्ढे इतने खतरनाक हो गए हैं कि जिन्हें तत्काल बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है। परंतु उसके बाद भी राष्ट्रीय राज्य मार्ग के अधिकारी आंख मूंदे हुए हैं।राष्ट्रीय राज्य मार्ग अधिकारियों के अकर्मय रवैया के विरुद्ध लोगों में आक्रोश है जो कभी भी आंदोलन का स्वरूप ले सकता है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 343 (NH 343 ) में रामानुजगंज से बलरामपुर तक कई जानलेवा गड्ढे हैं इन गड्ढों की चपेट में आने से प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं यहां तक कि लोगों की मौत भी इन्हीं गड्ढों कारण हो गई है परंतु राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी का रवैया ऐसा है कि इन गड्ढों को देखने तक की सुध नहीं ले रहे हैं जिन गड्ढों को 24 घंटे के अंदर भर देना चाहिए उन्हें भरने में 6 माह से भी अधिक समय लग रहे हैं।
चोरपहरी, जामवंतपुर के समीप आरागाही के समीप तातापानी के समीप कई खतरनाक गड्ढे हैं एवं इन गड्ढों की गहराई एवं चौड़ाई लगातार बढ़ रही हैं दिन प्रतिदिन यह गड्ढे और खतरनाक होते जा रहे हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों के द्वारा लगातार इन गड्ढों को भरे जाने की मांग की जा रही है परंतु अभी तक गड्ढों को भरे जाने की पहल राष्ट्रीय राज्य मार्ग के अधिकारियों के द्वारा नहीं की गई है।
हुआ था बड़ा आंदोलन : राष्ट्रीय राजमार्ग 343 (NH 343 ) के अधिकारियों का हमेशा रवैया लापरवाही पूर्वक रहा है 2 वर्ष पूर्व भी इसी प्रकार के गड्ढे सड़क पर हो गए थे जिसके बाद जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव के नेतृत्व में वृहद आंदोलन किया गया था आंदोलन के बाद ही गड्ढों को राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के द्वारा बनवाया गया था कि आप फिर से आंदोलन का इंतजार है अधिकारियों को।
लाखों का होता है गोलमाल : एक ओर जहां जनता सड़क पर गड्ढों के कारण त्रस्त है दूसरी ओर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों पर प्रत्येक वर्ष गड्ढों को भर जाने एवं सड़क के मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए फर्जी रूप से गोलमाल किए जाने का आरोप लगते रहे हैं वही अधिकारी गड्ढों को क्यों नहीं भरवा पा रहे हैं यह समझ से परे है।
गहराई का नहीं चलता है पता : राष्ट्रीय राजमार्ग में कई ऐसे गड्ढे हो गए हैं जिनकी गहराई 1 फीट से भी अधिक हो गई है पानी भरने के बाद गड्ढे की गहराई का पता नहीं चला जिस कारण पानी भरने के बाद दुर्घटनाएं अधिक होती है कई दुर्घटनाएं तो जानलेवा साबित हुई।
जिला पंचायत के सभापति ने दी आंदोलन की चेतावनी : जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 343 (NH 343 ) में रामानुजगंज से बलरामपुर तक कई खतरनाक गड्ढे हैं जिनके चपेट में आने से प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं यहां तक की मौत भी हो चुकी है परंतु उसके बाद भी अधिकारी गड्ढों को नहीं भरा रहे हैं श्री यादव ने कहा कि यदि राष्ट्रीय राज्य मार्ग के अधिकारी गड्ढों को नहीं भरवाते हैं तो फिर से बृहद आंदोलन किया जाएगा।