World Cup 2023 : क्रिकेट के मैदान पर आप गेंदबाज और बल्लेबाज की नोंकझोंक होते हुए देखते होंगे लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. मुकाबला नीदरलैंड्स और न्यूजीलैंड (New Zealand vs Netherlands) के बीच था जहां एक गेंदबाज ने बल्लेबाज को हाथ ही जोड़ दिए. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि गेंदबाज बीच मैदान पर मैच के दौरान बल्लेबाज को हाथ जोड़ने लगा. दरअसल ये सब हुआ एक शॉट के बाद जो कीवी ऑलराउंडर डैरेल मिचेल ने खेला था.
न्यूजीलैंड (New Zealand vs Netherlands) की पारी के 39वें ओवर में मिचेल ने मीकरन की गेंद पर बहुत तेज हिट लगाया. लेकिन गेंद सीधे नॉन स्ट्राइकर एंड के स्टंप्स पर जा लगी. ये शॉट इतना तेज था कि स्टंप्स ही उखड़ गए. मीकरन ने भी किसी तरह से अपने हाथ बचाए. इसके बाद मीकरन ने जो किया वो सच में कमाल था. मीकरन ने मिचेल को हाथ जोड़ दिए. वो दरअसल बल्लेबाज का शुक्रिया अदा कर रहे थे कि उन्होंने शॉट उनकी ओर नहीं खेला.
बता दें न्यूजीलैंड ने हैदराबाद में खेले जा रहे मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 322 रन बनाए. न्यूजीलैंड (New Zealand vs Netherlands) के लिए विल यंग ने 70 रन बनाए. लैथम ने 53 रन बनाए. रचिन रवींद्र ने 51 रन की पारी खेली. डैरेल मिचेल ने भी 48 रनों की पारी खेली. अंत में मिचेल सैंटनर ने 17 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए.