खेल

New Zealand vs Afghanistan : न्यूजीलैंड ने लगाया जीत का चौका, प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर जमाया कब्जा

New Zealand vs Afghanistan Live Updates : भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 16वां मुकाबला न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान (New Zealand vs Afghanistan) के बीच खेला गया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने एकतरफा अंदाज में अफगानिस्तान को 149 रनों की बड़ी हार थमाते हुए जीत का चौका लगाया।

इस धमाकेदार जीत में ग्लेन फिलिप्स (71 रन) और कप्तान टॉम लेथम (68 रन) के बाद मिचेल सेंटनर (3 विकेट) और लॉकी फर्ग्यूसन (3 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल करके न्यूजीलैंड की टीम ने प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर कब्जा जमाया। जबकि भारतीय टीम नंबर-2 पर है।

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर अफगानिस्तान (New Zealand vs Afghanistan) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। न्यूजीलैंड की टीम अपने नियमित कप्तान केन विलियम्सन के बिना उतरी थीं। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने पहले फिल्डिंग के निर्णय को सही साबित करते हुए एक समय 110 रनों पर ही 4 बल्लेबाजों को आउट कर दिए थे। यहां से अस्थायी ककप्तान टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स ने 144 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 288 रन पहुंचाया।

289 रन का टारगेट चेज करने उतरी अफगानिस्तान (New Zealand vs Afghanistan) की शुरुआत खराब रही। टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 28 रन बनाए। इब्राहिम जादरान 14 और रहमानुल्लाह गुरबाज 11 रन बनाकर आउट हुए। मैट हेनरी ने पावरप्ले में 68वां विकेट लिया है। अफ गानिस्तान की टीम 35वें ओवर में 139 रन पर ऑलआउट हो गई। मिचेल सैंटनर और लॉकी फ ग्र्यूसन ने 3-3 विकेट लिए।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button