Friday, November 22, 2024
HomeखेलNew Jersey Team India : टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से हर फार्मेट में...

New Jersey Team India : टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से हर फार्मेट में बदले-बदले नजर आएंगे टीम इंडिया के खिलाड़ी

Team India New Jersey : विश्‍व टेस्‍ट चैंपियिनशिप यानी डब्‍ल्‍यूटीसी (New Jersey Team India) का फाइनल अब महज एक सप्‍ताह दूर है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीमें सात जून से इंग्‍लैंड के द ओवल में आमने सामने होंगी। टीम इंडिया के अब सभी खिलाड़ी इंग्‍लैंड पहुंच चुके हैं और तैयारी शुरू हो गई है। इस बीच टीम इंडिया फाइनल मुकाबले में बदले हुए अंदाज में नजर आएगी।

वैसे तो आप सभी जानते ही हैं कि टेस्‍ट में सफेद जर्सी (New Jersey Team India) के साथ टीम उतरती है, वहीं वनडे और टी20 में नीली जर्सी में। अब टीम इंडिया की सफेद जर्सी में भी बदलाव हुआ है। अब टीम इंडिया की जर्सी और किट का स्‍पॉन्‍सर एडिडास हो गया है। इस बीच टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले नई जर्सी सामने आ गई है, जिसे पहनकर भारतीय सात जून को मैदान में उतरेगी। 

बीसीसीआई ने जर्सी (New Jersey Team India) के लिए एडिडास के साथ आने वाले पांच साल के लिए डील फाइनल की है। जो साल 2023 से शुरू होकर 2028 तक चलेगी। पता चला है कि ये डील 350 करोड़ रुपये में साइन हुई है। एडिडास की जर्सी जो नई सामने आई है, वो काफी शानदार दिख रही है।

जर्सी पर सामने बड़ा बड़ा अंग्रेजी में इंडिया लिखा है और दोनों कंधों काले रंग की तीन लाइनें बनी हैं, जो एडिडास का अपना स्‍टाइल होता ही है। लेफ्ट हैंड साइड पर बीसीसीआई का लोगो है और राइट हैंड साइड पर विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का लोगो लगाया गया है।

अभी तक टीम इंडिया टेस्‍ट में सफेद और वनडे के साथ ही टी20 में नीले रंग की एक सी जर्सी में नजर आती थी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि टीम की वनडे और टी20 में भी अलग अलग जर्सी होगी। इसका रंग तो ब्‍लू ही रहेगा, लेकिन डिजाइन में हल्‍का सा बदलाव किया जाएगा।

देखना होगा कि नई जर्सी टीम इंडिया के लिए क्‍या लकी साबित होती है। नई जर्सी में पहल ही परीक्षा टेस्‍ट के विश्‍व कप कहे जाने वाले डब्‍ल्‍यूटीसी से शुरू होगी।