Friday, November 22, 2024
Homeक्राइमNaxalit associates arrested : नक्सलियों के 2-2 हजार के लाखों रुपए लेकर बैंक...

Naxalit associates arrested : नक्सलियों के 2-2 हजार के लाखों रुपए लेकर बैंक जा रहे थे दो सहयोगी, रास्ते में ही….

Bijapur News : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी (Naxalite associates arrested) मिली है। नक्सलियों के 6 लाख रुपयों नकद के साथ दो नक्सली सहयोगी (Naxalite associates arrested) को बीजापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। बीजापुर एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने प्रेस वार्ता लेकर इस बात का खुलासा किया है। इन आरोपियों से 6 लाख नकद, 11 बैंक पासबुक और शासन विरोधी पाम्पलेट और एक मोटर साइकिल भी जब्त किया है।

पत्रकारवार्ता में बीजापुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीजापुर एवं डीआरजी का बल महादेव घाट में एमसीपी ड्यूटी पर तैनात थे। चेकिंग के दौरान भूरे रंग के होंडा साइन मोटर साइकिल में बीजापुर की ओर से आ रहे 2 व्यक्ति पुलिस व जवानों को देखकर वाहन मोड़कर भागने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें संदेह होने पर दौड़ाकर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम गजेन्द्र माड़वी पिता मंगलू (23 वर्ष) और लक्ष्मण कुंजाम पिता जोगा दोनों निवासी नरसापुर थाना बासागुड़ा का होना बताया।

गजेन्द्र माड़वी वाहन के पीछे बैठकर काले रंग का बैग लटकाया था जिसे चेक करने पर 2-2 हजार के 3 बंण्डल प्रत्येक बंडल में 2-2 लाख कुल 6 लाख, 11 विभिन्न बैंकों के पासबुक और प्रतिबंधित माओवादी संगठन के पाम्पलेट एवं पर्चा मिला। बरामद रकम के सबंध में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया। पूछताछ में दोनों ने उक्त रकम प्लाटून नम्बर 10 के नक्सली कमांडर मल्लेश द्वारा 2 हजार के नोट बंद होने से 8 लाख रकम देकर अपने पहचान वालों के अलग-अलग खाते में जमा करने देना बताते हुए बीजापुर आना बताया।

1.86 लाख बैंकों में कर चुके जमा

पूछताछ में दोनों नक्सली सहयोगी (Naxalite associates arrested) ने पुलिस को बताया कि लक्ष्मण कुंजाम के पीएनबी बैंक खाते में 50 हजार, यूनियन बैंक में 48 हजार एवं गजेंद्र माड़वी के एसबीआई खाते में 38 हजार और सेंट्रल बैंक में 50 हजार समेत कुल 1.86 लाख रुपए पहले जमा करना बताया। बाकी रकम अलग- अलग दिनों में जमा करने आने व शेष रकम को लेकर रेखापल्ली की ओर जाना बताया गया। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपितों में गजेंद्र माड़वी सिलगेर आंदोलन और मूलवासी बचाओ मंच का लीडर है। दोनों आरोपियों के विरूद्ध बीजापुर थाने में छग विशेष जनसुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।