Naveen Jindal : देश की अर्थव्यवस्था में जिंदल स्टील का अहम योगदान : नवीन जिंदल

By admin
7 Min Read
Naveen Jindal

Raigarh News : जिंदल स्टील लिमिटेड के रायगढ़ संयंत्र में 79वां स्वाधीनता दिवस उत्साह और देशप्रेम के जज्बे के साथ मनाया गया। लोकसभा सांसद एवं समूह के चेयरमैन नवीन जिंदल (Naveen Jindal) ने ध्वजारोहण कर सुरक्षाकर्मियों की परेड की सलामी ली। अपने संदेश में देश के अमर शहीदों और वीर जवानों को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था किसी भी देश की प्रगति को आंकने का महत्वपूर्ण आधार होती है और भारत की अर्थव्यवस्था में जिंदल स्टील के रायगढ़ संयंत्र का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने घोषणा की कि दो वर्ष के भीतर रायगढ़ में देश के सबसे उन्नत कौशल विकास केंद्र की स्थापना की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक युवा आत्मनिर्भर बनकर विकास की धारा से जुड़ सकें।

जिंदल स्टील लिमिटेड के रायगढ़ संयंत्र में स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। कंपनी के चेयरमैन नवीन जिंदल (Naveen Jindal) ने परिसर स्थित पोलो मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर सुरक्षाकर्मियों की परेड की सलामी ली। इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि ‘स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक तारीख नहीं, यह उस पहली सुबह का एहसास है, जब देशवासियों ने आजाद हवा में सांस ली थी। देश के लाखों सपूतों के निस्वार्थ बलिदान के कारण ही आज हमारा तिरंगा आसमान में शान से लहरा रहा है। जब भी हम तिरंगे को लहराता हुआ देखते हैं, हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है।’

32837936 bd6a 40ff 8817 227e2a2c0bc5

श्री जिंदल (Naveen Jindal) ने सभी कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ‘जिस तरह किसी भी इमारत की नींव से उसे मजबूती मिलती है, उसी तरह अपनी मेहनत से देश के विकास में योगदान देने वाले सभी लोग सिर्फ संयंत्र ही नहीं, बल्कि इस महान राष्ट्र की नींव हैं। जैसे सिपाही सरहद पर देश की रक्षा करते हैं, खिलाड़ी मैदान पर देश का नाम रोशन करते हैं, उसी तरह इस संयंत्र में कर्मचारी सिर्फ स्टील ही नहीं, बल्कि देश के निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘बाबूजी ने 7 दशक पहले देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जो प्रयास शुरू किए थे, उन्हें हम सभी आगे बढ़ा रहे हैं।

श्रीमती शालू जिंदल के नेतृत्व में जिंदल फाउंडेशन अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से लाखों लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने में सफल रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में जिंदल फाउंडेशन द्वारा 254 स्कूलों और 500 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में बेहतर बुनियादी ढांचा तैयार कर 5 लाख से अधिक बच्चों को लाभ पहुंचाया गया है। यशस्वी कार्यक्रम के माध्यम से 5 राज्यों की 11 हजार से अधिक छात्राओं को उच्च शिक्षा और व्यावसायिक शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। ओपी जिन्दल और सावित्री देवी जिन्दल छात्रवृत्तियों से 30 हजार से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हुए हैं। ओपी जिन्दल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, सोनीपत और ओपी जिन्दल यूनिवर्सिटी, रायगढ़ दुनिया और देश में अग्रणी बने हुए हैं।’

श्री जिंदल ने कहा कि ‘तिरंगे से मेरा गहरा रिश्ता है। कई दशकों तक देश के आम नागरिकों को अपने घर या कार्यस्थल पर तिरंगा फहराने का अधिकार नहीं था। मुझे यह बात सही नहीं लगी। एक दशक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपने ऐतिहासिक फैसले में हर भारतीय को सम्मान और गर्व के साथ तिरंगा फहराने का मौलिक अधिकार प्रदान किया। तिरंगे की आजादी का यह संघर्ष रायगढ़ की इसी पुण्यभूमि से शुरू हुआ था। मुझे खुशी है कि 1992 में, 22 वर्ष की आयु में लिया गया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को जन-जन तक पहुँचाने का मेरा संकल्प आज साकार हो रहा है। हर भारतवासी तिरंगे से प्रेरणा लेकर निष्ठा और संकल्प के साथ अपने सपनों का भारत बनाए। यही तिरंगा हमारी सबसे बड़ी ताकत है, हमारी एकता की पहचान है।’

श्री जिंदल (Naveen Jindal) ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में देश की बहादुर सेना ने आॅपरेशन सिंदूर में दुश्मन को उनके घर में घुसकर मुंहतोड़ जवाब दिया और तिरंगा ऊँचा लहराया। वर्ष 1947 में हमें अंग्रेजों से आजादी तो मिल गयी, लेकिन हमें सच्ची स्वतंत्रता तभी मिलेगी, जब हर भारतीय सपनों का भारत बनाने में अपना योगदान देगा।’ समारोह के दौरान ओपी जिंदल स्कूल एवं जिंदल लेडिज क्लब की सदस्यों की टीम द्वारा देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी गयी।

जिंदल स्टील के सुरक्षा विभाग के डॉग स्क्वाड पैंथर के—9 ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी उपस्थितों को हतप्रभ कर दिया। इसमें स्क्वाड के डॉग्स ने सामान्य गतिविधियों के साथ ही आपातकालीन स्थितियों के लिए दिए गए प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया, जिसे सभी ने सराहा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभागों एवं कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया गया। आभार प्रदर्शन जिंदल स्टील रायगढ़ संयंत्र के कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय ने किया। इस दौरान जिंदल स्टील के सभी विभाग प्रमुखों के साथ जिंदल लेडिज क्लब की सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी, श्रमिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

एसएसडी पूंजीपथरा में फहराया तिरंगा

पूंजीपथरा स्थित जिंदल स्टील एंड पॉवर के स्ट्रक्चरल स्टील डिवीजन में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। यहां आयोजित समारोह में एसएसडी प्रमुख सुभाष जैन ने ध्वजारोहण किया। अपने संदेश में देश के वीर शहीदों को नमन करते हुए उन्होंने विगत वर्ष में संयंत्र की उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

मॉडल टाउन केराझर में हुआ ध्वजारोहण

ग्राम केराझर स्थित जिंदल स्टील के मॉडल टाउन में भी स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। यहां कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय, एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट संजीव चौहान, सीएचआरओ खिरोद कुमार बारीक, एसएफएसएस प्रमुख राहुल जे शर्मा सहित अधिकारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading