Nakulnath : पिछले कई दिनों से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व सीएम कमल नाथ (Kamal Nath) और उनके बेटे नकुल नाथ (Nakul Kamal Nath) को लेकर अटकलें आ रही थीं कि वो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. इस तरह की तमाम बातों को अफवाह करार देते हुए नकुल नाथ ने अपना स्टैंड साफ कर दिया है. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में अपनी हार के डर से बीजेपी के लोग हमारे कांग्रेस छोड़ने की झूठी अफवाह फैला रहे हैं. मैं आज इस मंच से स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि ना ही आदरणीय कमलनाथ जी बीजेपी में जा रहे हैं और न ही नकुल नाथ बीजेपी में जा रहा है.
बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेता कमल नाथ के गढ़ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी को लगातार हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी इस बार के लोकसभा चुनाव में यहां जीत हासिल करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. एजेंसी के मुताबिक बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी से 50 हजार कार्यकर्ताओं को अपने पाले में लाने का लक्ष्य रखा है. बीजेपी ने कहा कि बुधवार को छिंदवाड़ा में 50 कांग्रेस कार्यकर्ता उसके पाले में आ गए.
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कमलनाथ ने नौ बार कब्जा किया और यह अब भी परिवार के पास है. उनके बेटे नकुल नाथ (Nakul Kamal Nath) मौजूदा वक्त में यहां से सांसद हैं. हाल ही में अटकलें लगाई जा रही थीं कि कमल नाथ अपने बेटे के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि कमलनाथ ने इस संभावना को खारिज कर दिया.
छिंदवाड़ा हमेशा से कांग्रेस का गढ़ रहा है. 1952 से लेकर अब तक पार्टी सिर्फ एक बार 1997 के उपचुनाव में यह लोकसभा सीट हारी है. 2019 के आम चुनावों के दौरान बीजेपी ने सूबे में 29 में से 28 सीटें हासिल की, लेकिन छिंदवाड़ा जीतने में कामयाब नहीं हो सकी.
पिछले रविवार को ग्वालियर और खजुराहो में बोलते हुए, गृह मंत्री अमित शाह ने बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वो मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करें.
बीजेपी के गेम प्लान को भांपते हुए कमल नाथ ने बुधवार को अपने बेटे नकुल के लिए समर्थन जुटाने के लिए अपने जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुआत की. पूरी उम्मीद है कि नकुल नाथ छिंदवाड़ा सीट से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. अपने पांच दिन के दौरे के तहत समर्थन जुटाने के लिए कमल नाथ छिंदवाड़ा के सभी 11 राजस्व ब्लॉकों का दौरा करने वाले हैं.
पूर्म सीएम कमल नाथ ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप कमल नाथ को विदाई देना चाहते हैं, तो यह आपकी पसंद है. मैं जाने के लिए तैयार हूं. मैं खुद को थोपना नहीं चाहता, यह आपकी पसंद का मामला है. बीजेपी के एक नेता ने कहा कि 2019 के चुनाव में हम छिंदवाड़ा सीट सिर्फ 34,953 वोटों से हार गए. 2014 में हम यहां 1,16,537 वोटों से हारे थे. आंकड़े बताते हैं कि हमने हार का अंतर काफी कम कर दिया है.