Friday, November 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़Nagar Panchayat Saria : नगर पंचायत के खिलाफ ठेकेदार की गांधी चौक...

Nagar Panchayat Saria : नगर पंचायत के खिलाफ ठेकेदार की गांधी चौक में गांधी गिरी…!

Saria News : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के अंतर्गत नगर पंचायत सरिया (Nagar Panchayat Saria) के खिलाफ एक ठेकेदार ने मोर्चा खोल दिया है। ठेकेदार ने काम कराने के बाद भुगतान नहीं करने का आरोप लगाकर नगर के गांधी चौक में नगर पंचायत के खिलाफ तंबू गाड़ दिए हैं। ठेकेदार का कहना है कि जब तक उसका भुगतान नहीं हो जाता। तब तक आंदोलनरत रहेगा।

ठेकेदार हुसैन अली का कहना है कि नगर पंचायत सरिया (Nagar Panchayat Saria) के आईटीआई सरिया से मेन रोड, मेन रोड से नवीन शासकीय कॉलेज का सीसी रोड निर्माण किया गया। इसका नगर पंचायत द्वारा एक रुपए का भी भुगतान नहीं किया गया है। ठेकेदार का आरोप है कि जबकि बिलासपुर संभागीय कार्यालय से 7 जुलाई 2023 को अंतिम भुगतान भी हो चुका है।

बावजूद इसके नगर पंचायत सरिया द्वारा ठेकेदार को भुगतान नहीं किया जा रहा है। भुगतान नहीं होने के कारण सीसी रोड निर्माण कार्य में लगे मजदूरों और रोड में यूज किए गए मटेरियल सामग्री का वह भुगतान नहीं कर पा रहा है। इससे उसे मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा।

ठेकेदार के द्वारा नगर पंचायत को लिखित और मौखिक रूप से 7 दिवस में भुगतान करने की मांग करते हुए चेतावदी दी थी कि अगर उसका भुगतान नहीं होने पर नगर पंचायत के खिलाफ आंदोलन करेगा। उसके द्वारा दिए गए अल्टीमेटम के बाद भी नगर पंचायत सरिया की तरफ से कोई ठोस और माकूल जवाब नहीं मिलने पर वह शुक्रवार से गांधी चौक के पास अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठ गया।