Tuesday, December 3, 2024
HomeखेलPrithvi Shaw : 'रायपुर ' में छत्तीसगढ़ टीम पर कहर बन कर...

Prithvi Shaw : ‘रायपुर ‘ में छत्तीसगढ़ टीम पर कहर बन कर टूटे ‘पृथ्वी’

Ranji Trophy 2024 : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में मेजबान छत्तीसगढ़ और मेहमानी मुंबई के बीच रणजी मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पिछले छह महीने से चोट से जूझ रहे टीम इंडिया के ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने धमाकेदार वापसी करते हुए छत्तीसगढ़ के खिलाफ तूफानी पारी खेली। पृथ्वी ने 185 गेंद में 159 रन बनाए। इस पारी में 18 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इतना ही नहीं भूपेन के साथ मिलकर पृथ्वी शॉ ने मुंबई को पहले विकेट के लिए 244 रन की शुरुआत भी दिलाई है। इस पारी के जरिए पृथ्वी शॉ फॉर्म और फिटनेस दोनों साबित करने में कामयाब हो गए हैं।

एलीट ग्रुप बी में मुंबई और छत्तीसगढ़ के बीच यह मैच 9 फरवरी से 12 फरवरी तक खेला जा रहा। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है। सितारों और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों से सजी मुंबई की टीम ने पहली बारी में 351 रन बनाए। मुंबई के लिए पृथ्वी (Prithvi Shaw) ने जहां 159 रनों की पारी खेली वहीं दूसरे ओपनर भूपेन लालवानी ने भी शानदार शतक लगाते हुए 102 रनों की पारी खेली। हालांकि इन दोनों के अलावा मुंबई का अन्य बल्लेबाज कोई कमाल नहीं कर सका।

टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज और मुंबई के कप्तान अंजिक्य रहाणे सस्ते में निपट गए। उन्हें आशीष चाैहान ने 1 रनों के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। वहीं शॉर्दुल ठाकुर भी महज 11 रन बना सके। शॉर्दुल भी आशीष का शिकार बने। छत्तीसगढ़ के लिए आशीष ने 27 ओवर में 105 रन खर्च कर 6 बल्लेबाजों को आउट किया।