Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़बलरामपुरMuslim Society : मुस्लिम समाज प्रमुखों ने घटना की निंदा, उपद्रवियों पर...

Muslim Society : मुस्लिम समाज प्रमुखों ने घटना की निंदा, उपद्रवियों पर कार्रवाई की मांग

Balrampur News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में मोहर्रम के दिन ग्राम विजयनगर के मिलानी महुआ में मोहर्रम के जुलूस के दौरान पहुंचे विधायक बृहस्पत सिंह के विरोध में कुछ युवकों के द्वारा नारेबाजी करने के बाद उपजे विवाद के बीच आज ग्राम गम्हरिया विजयनगर, महावीरगंज, चुमरा भाला के मुस्लिम समाज प्रमुखों (Muslim Society) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना पर दुख व्यक्त करते हुए घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उपद्रव फैलाने वाले युवकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

मुस्लिम समाज (Muslim Society) प्रमुखों ने संयुक्त रूप से आयोजित प्रेस कांफ्रें स को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें इब्ने इमामे हुसैन की शहादत में वर्षों से हम सब मुस्लिम समाज ग्राम विजयनगर, गम्हरिया, महावीरगंज भाला चुमरा मेंघुली के हजारों लोग ग्राम विजयनगर में मिलनी महुआ में मुहर्रम त्यौहार मनाते आ रहे हैं।

जहां गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम समाज (Muslim Society) के साथ हिंदू एवं ईसाई समाज के लोगों को भी बुलाते हैं। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मुहर्रम के जुलूस में विधायक बृहस्पत सिंह के साथ-साथ आसपास गांव से सरपंच सहित गांव के दूसरे समाज के गणमान्य नागरिकों को भी बुलाया गया।

विधायक एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में त्यौहार सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाया जा रहा था अतिथियों का सत्कार एवं सम्मान करने की हमारी परंपरा रही है। परंतु कार्यक्रम के दौरान ही चिन्हांकित 6 लोगों के द्वारा अतिथियों को अपमानित करने एवं त्योहार को खराब करने व समाज में विद्वेष फैलाने का कार्य किया गया।

जिसका हम सब ग्राम गम्हरिया, महावीगंज, विजयनगर, भाला चुमरा, मेघुलि के सदर, सेक्रेटरी, मौलाना, हाफिज, इमाम ने कहा की घटना से बहुत आहत एवं शर्मिंदा है। इस घटना की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग करते हैं। पत्रकारवार्ता में प्रमुख रूप से वसीम अंसारी इस्तक अंसारी, मंजूर आलम, मजहर अंसारी, अयूब महावीरगंज, मौलाना मोबीन, अहमद मेघुली, नोसद आलम सहित मुस्लिम समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

मांग पूरी करने पर विधायक का माना आभार : मुस्लिम समाज के द्वारा मिलानी महुआ स्थल में बोरिंग एवं जमीन के समीकरण की मांग की थी जिस पर विधायक द्वारा 2 बोरिंग एवं जमीन के समतलीकरण करने 5 लाख रुपय देने की घोषणा की जिस पर मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा विधायक का आभार माना व उनके निवास पहुंचकर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि इसके पूर्व भी विधायक के द्वारा सामुदायिक भवन एवं चबूतरा का निर्माण कराया गया है।