Friday, November 22, 2024
HomeराजनीतिModi Visit Raigarh : रायगढ़ दौरे को लेकर पीएम मोदी ने किया...

Modi Visit Raigarh : रायगढ़ दौरे को लेकर पीएम मोदी ने किया ट्वीट-जानिए क्या लिखा उन्होंने…..

Raigarh News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। सबसे पहले पीएम मोदी एमपी जाएंगे। इसके बाद वे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ (Modi Visit Raigarh) आएंगे। वे दोपहर 2.15 बजे भारतीय वायु सेना के विमान से जिंदल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से कोड़ातराई पहुंचेंगे। सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद आम सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के कोड़ातराई आमसभा में 15 विधानसभा के लोग शामिल होंगे।

इस दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार (13 सितंबर) की शाम अपने सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) हैंडल पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि – मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मेरे परिवारजनों के लिए कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। दोनों ही राज्यों के चौतरफा विकास के लिए केंद्र सरकार निरंतर प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। इसी कड़ी में कल कई बड़ी परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण का सौभाग्य मिलेगा। इससे यहां रहने वाले लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि के नए-नए द्वार खुलेंगे।

https://x.com/narendramodi/status/1701954501630935190?s=20

टीएस सिंहदेव करेंगे अगुवानी : रायगढ़ (Modi Visit Raigarh) के कोंडातराई में पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवानी छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव करेंगे। वैसे प्रधानमंत्री की अगुवानी के साथ ही उनके सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेना राज्यपाल और मुख्यमंत्री का प्रोटोकाल में आता है। मगर कई बार अपरिहार्य कारणों से ऐसा नहीं हो पाता है। पता चला है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 14 सितंबर को पहले से कई तय कार्यक्रम हैं लिहाजा वे रायगढ़ नहीं जा रहे हैं। मुख्यमंत्री की जगह पर मंत्री टीएस सिंहदेव प्रधानमंत्री की अगुवानी करेंगे।

छत्तीसगढ़ पहुंची बुलेट प्रूफ कार : प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश के बीना जिले से सीधे रायगढ़ (Modi Visit Raigarh) के जिंदल स्ट्रीप भारतीय वायुसेना के विमान से पहुंचेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से कोंडातराई जनसभा स्थल जाएंगे। वहीं सभा स्थल से कुछ दूरी पर हेलीपैड बनाया गया है। यहां से पीएम मंच तक अपनी बुलेट प्रूफ कार के जरिए पहुंचेंगे। इसके लिए दिल्ली से उत्कल एक्सप्रेस में पीएम की खास बुलेटप्रूफ कार भेजी गई है। सोमवार को यह कार बिलासपुर स्टेशन पहुंची। इसके बाद यहां से रायगढ़ के लिए बाईरोड रवाना कर दिया गया।