Raipur News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Modi CG Visit) कल 30 सितंबर को छत्तीसगढ़ प्रवास हो रहा है। वे विशेष विमान से राजधानी रायपुर पहुंचेंगे और यहां से बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे। राज्य सरकार की ओर से संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत स्वामी विवेकानंद विमानतल पर उनकी अगवानी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी (Modi CG Visit) निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार 30 सितम्बर को दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 1.30 बजे रायपुर विमानतल पहुचेंगे और यहां से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे और वहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद बिलासपुर से विमान द्वारा प्रधानमंत्रीमोदी शाम 4.50 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगे और यहां से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत व विदाई के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत को नियुक्त किया है।
राज्य की सत्ता में वापसी के लिए प्रदेश भाजपा ने बस्तर और जशपुर आदिवासी अंचल से दो परिवर्तन यात्रा निकाली हैं। दोनों ही यात्रा का शनिवार को बिलासपुर में समापन होना है। समापन अवसर पर विजय संकल्प रैली व सभा का आयोजन किया गया है।
प्रधानमंंत्री नरेंद्र माेदी (Modi CG Visit) दाेपहर दो बजे साइंस कालेज मैदान बिलासपुर में सभा को संबोधित करेंगे। आमसभा में बिलासपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले 24 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के अलावा ग्रामीणों की उपस्थिति रहेगी। छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की यह तीसरी सभा होगी।
बस्तर के दंतेवाड़ा और जशपुर से निकली भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन रथ बिलासपुर जिले के विधानसभा क्षेत्रों में घुम रही है। शनिवार की सुबह बिलासपुर पहुंचेगी। दिग्गज भाजपा नेताओं की मौजूदगी में परिवर्तन यात्रा का औपचारिक समापन होगा। जिले के विधानसभा क्षेत्रों में बीते दो दिनों से प्रचार रथ के जरिए भाजपा के कार्यकर्ता पीएम मोदी की साइंस कालेज मैदान में होने वाली सभा में शामिल होने गांव गांव प्रचार कर रहे हैं