Friday, November 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़बलरामपुरMini Movie Theatre : इस शहर में मिनी फिल्म थिएटर बनकर तैयार,...

Mini Movie Theatre : इस शहर में मिनी फिल्म थिएटर बनकर तैयार, 29 को होगा उद्घाटन

Balrampur News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज शहर के लोगों के मनोरंजन के लिए एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। सालों से शहर में फिल्म थिएटर (Mini Movie Theatre) की कमी को पूरा करने के लिए नगर की वार्ड क्रमांक 8 में एक अत्याधुनिक फिल्म थिएटर शुरू हो जाएगा। इस थिएटर की शुरुआत होने के बाद शहर के लोगों को फिल्म देखने के लिए दूसरे जिलों में नहीं जाना पड़ेगा।

बता दें कि रामानुजगंज नगर में 16 वर्ष पूर्व तीन सिनेमा हॉल (Mini Movie Theatre) संचालित थे। जिसमें बड़ी संख्या में लोग सिनेमा देखने पहुंचते थे। परंतु सिनेमा का स्वरूप बदला एवं थिएटर का रूप लिया तो सभी सिनेमा हॉल बंद हो गए। इस बीच नगर के बाद क्रमांक 8 में मिनी थियेटर 29 सितंबर से प्रारंभ हो जाएगा। जिसे लेकर नगरवासियों में काफ ी उत्सुकता है एवं मनोरंजन पसंद लोग काफ ी खुश हैं।

गौरतलब है कि पहले कैसेट फिर सीडी की युग में रामानुजगंज में तीन सिनेमा हॉल संचालित होते थे सिनेमा हॉल की ऐसी स्थिति रहती थी की फि ल्म कोई भी रहे हाउसफु ल रहता था। यहां फि ल्म देखना काफी दूर-दूर से लोग आते थे परंतु जब सिनेमा का स्वरूप बदला तो धीरे-धीरे सभी सिनेमा हॉल बंद हो गए। इस बीच अब नगर के वार्ड क्रमांक 8 में मिनी थियेटर 29 अगस्त को प्रारंभ होने जा रहा है जो 41 सीटर होगा। क्षेत्र के मनोरंजन पसंद लोगों ने कहा कि लंबे समय से यहां थिएटर खुलने का इंतजार सभी को था जो अब इंतजार खत्म होगा।

बॉलीवुड एक्टर को भी था अफसोस : नगर में अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण किए बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर भगवान तिवारी को भी रामानुजगंज में सिनेमा हॉल बंद होने का अफ सोस था। उन्होंने कई इंटरव्यू में इस बात का जिक्र भी किया था उनकी इच्छा थी कि उनकी फि ल्में रिलीज होती है परंतु रामानुजगंज के लोग उसे तुरंत नहीं देख पाते हैं थिएटर के अभाव में।

जिले का पहला थिएटर होगा : नगर के वार्ड क्रमांक 8 में खुलने वाला मिनी थियेटर (Mini Movie Theatre) जिले का पहला थिएटर होगा पहले यहां लोग कोई भी नई फि ल्म रिलीज होने पर उसे देखने के लिए अंबिकापुर डाल्टनगंज या अन्य शहरों तक जाते थे वहीं अब वह बेहतर पिक्चर क्वालिटी, साउंड, बैठने की बेहतर व्यवस्था के साथ रामानुजगंज में देख पाएंगे।