Friday, November 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़बलरामपुरMatki Fod Competition : मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन, लड़कियों ने लाठी...

Matki Fod Competition : मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन, लड़कियों ने लाठी भांजकर किया शक्ति प्रदर्शन

Balrampur News :  रामानुजगंज में बीत रात दही हांडी प्रतियोगिता (Matki Fod Competition) का आयोजन किया गया. बजरंग दल द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में कई दलों ने हिस्सा लिया और मटकी फोड़ने का प्रयास किया. इस दौरान मटकी फोड़ प्रतियोगिता को लेकर युवाओं में जमकर उत्साह देखने को मिला.

रामानुजगंज में भव्य तरीके से मटकी फोड़ (Matki Fod Competition) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विश्रामनगर की टीम विजेता रही. मटकी फोड़ देखने के लिए शहर के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या लोग पहुंचे. लोगों में उत्साह देखने को मिला.

अपार जन सैलाब के बीच सम्पन्न हुआ मटकीफोड़ (Matki Fod Competition) प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संत परमात्मानंद गिरी महाराज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण प्रांत अध्यक्ष राजकुमार चंद्र एवं पूर्व राज्यसभा सांसद राम विचार नेताम के मुख्य अतिथि में कार्यक्रम हुआ। बजरंग दल द्वारा आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता में हजारों की संख्या में अपार जन्म समूह देखने को मिला।

मटकी फोड़ प्रतियोगिता में मातृ शक्ति की प्रतीक दुर्गा वाहिनी की युवतियों ने भी शक्ति प्रदर्शन किया. युवतियों ने लाठी भांजकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया. जिसकी काफी सराहना भी हुई. इस प्रदर्शन के जरिये नारी शक्तियों को सशक्त बनने का संदेश भी दिया गया. कार्यक्रम में बीजेपी प्रत्याशी रामविचार बतौर मुख्य अतिथि भी शामिल हुए. जो युवाओ का हौसला बढ़ाते दिखे.

कार्यक्रम में आकाश ठाकुर, आशीष चौबे, कृष्णा गुप्ता, सौरभ श्रीवास्तव, सत्यजीत सिंह, रितेश कुशवाहा, हरिनंदन ठाकुर, अनमोल केशरी, रविशंकर कुशवाहा, सूरज पासवान, कुंदन, विशाल कश्यप, अमित कश्यप, विद्यानयन गुप्ता नगर संयोजक, सुशील मेहरा नगर सहसंयोजक, नेहाल कश्यप, सूरज कश्यप, आकाश ठाकुर, आशीष चौबे, कृष्णा गुप्ता, सौरभ श्रीवास्तव, सत्यजीत सिंह, रितेश कुशवाहा, हरिनंदन ठाकुर, अनमोल केशरी, रविशंकर कुशवाहा, सूरज पासवान, कुंदन, विशाल कश्यप, अमित कश्यप, विद्यासागर पटेल, आर्यन कश्यप, राजन शर्मा, यश रवि, पप्पू यादव, यश रवि, अमित कुशवाहा, सत्यम संचालन कर रहे थे।