Chhattisgarh Elections 2023 : जांजगीर-चांपा जिले में 13 अगस्त को कांग्रेस ‘भरोसे का सम्मेलन’ आयोजित करने जा रही है, जिसमें शामिल होने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े (Mallikarjun Kharge) छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। कार्यक्रम पुलिस ग्राउंड जांजगीर में आयोजित होगा। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे (Mallikarjun Kharge) दोपहर करीब साढ़े 12 बजे दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद सीएम भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के साथ हेलीकाप्टर से जांजगीर जायेंगे। पार्टी की ओर से बताया गया है कि सभा को संबोधित करने के बाद खरगे शाम चार बजे रायपुर पहुंचेंगे और फिर सीधे दिल्ली चले जाएंगे।
इस सभा में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा समेत सभी मंत्री और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस सभा में करीब 50 हजार से अधिक लोगों के जुटने की उम्मीद जताई जा रही है। सभा को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे संबोधित करेंगे।
कांग्रेस के लिए यह सम्मेलन काफी अहम : ‘भरोसे का सम्मेलनÓ पार्टी के लिए काफ ी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बता दें कि 2023 में विधानसभा और 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव होने में अब लगभग 3 महीने ही रह गए हैं, ऐसे में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खडग़े (Mallikarjun Kharge) का दौरा अहम माना जा रहा है। जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में कुल 8 विधानसभा सीट है, जिनमें जांजगीर-चांपा, अकलतरा, पामगढ़, जैजैपुर, सक्ती, चंद्रपुर, सारंगढ़ और बिलाईगढ़ शामिल हैं।
दूसरी बार छग दौरे पर आ रहे खडग़े : बता दें कि चुनावी साल में मल्लिकार्जुन खडग़े (Mallikarjun Kharge) का ये दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरा होगा। इससे पहले वे फ रवरी में रायपुर आए थे। फ रवरी में नया रायपुर में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था। छग में कांग्रेस ने चुनावी अभियान शुरू कर दिया है। पार्टी लगातार कार्यक्रम आयोजित कर अपने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने में लगी हुई है। ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा पार्टी के लिए काफी अहम माना जा रहा है।
क्या है बिलासपुर संभाग का समीकरण
छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा संभाग बिलासपुर है. जहां 8 जिलों में 24 विधानसभा सीट आती है. इस इलाके में सभी राजनीतिक पार्टियां जोर लगा रही है. इसी महीने पीएम मोदी भी बिलासपुर संभाग के रायगढ़ जिले में चुनावी रैली करने वाले है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस और बीजेपी के लिए बिलासपुर संभाग कितना अहम है.
आपको बता दें कि बिलासपुर संभाग में 24 विधानसभा सीट है. इसमें से कांग्रेस के पास 13,बीजेपी 7, जोगी कांग्रेस 2 और बहुजन समाज पार्टी के पास 2 सीट है. हालाकि जोगी कांग्रेस से धर्मजीत सिंह के अलग होने के बाद जोगी कांग्रेस के खाते में केवल 1 सीट ही है.