Friday, November 8, 2024
Homeक्राइमMahadev App Accused : महादेव एप के आरोपी भेजे गए जेल, देश...

Mahadev App Accused : महादेव एप के आरोपी भेजे गए जेल, देश के बाहर बैठे दो आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

Raipur News : ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में ED की गिरफ्त में आए ASI चंद्र भूषण वर्मा सहित 4 आरोपियों (Mahadev App Accused) को 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। रिमांड खत्म होने के बाद सभी आरोपियों को ED ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया था। मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में हुई। अब अगली सुनवाई 15 सितंबर को होगी। इसी मामले में कोर्ट ने दो आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया है।

ED ने रायपुर और दुर्ग में छापेमारी के दौरान वकील, पुलिस, ट्रांसपोर्टर, सीए और जमीन कारोबारियों को शिकंजे (Mahadev App Accused) में लिया है। इस दौरान PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत ASI चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, हवाला कारोबारी अनिल और सुनील दम्मानी को गिरफ्तार किया था। ED ने आरोपियों की 2 बार रिमांड ली थी। अब पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था।

इस बीच ऑनलाइन सट्टा एप के आरोपी संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। दोनों आरोपी (Mahadev App Accused) इस वक्त विदेश में हैं। वारंट जारी होने के साथ ही ED उन्हें भारत लाने की तैयारी शुरू कर दी है। ED ने इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए विदेश और गृह मंत्रालय समेत झारखंड, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, एमपी और महाराष्ट्र के अलावा अन्य राज्यों को भेजी जानकारी है।