Lucknow Plane Incident : एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त पहियों से निकली चिंगारी, 250 यात्रियों की जान बाल-बाल बची

lucknow Airport : सऊदी अरब के जेद्दा से आ रही हज फ्लाइट में लैंडिंग के दौरान बड़ा तकनीकी फॉल्ट सामने आया। लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Plane Incident) पर विमान के पहियों से चिंगारी और धुआं निकलने से हड़कंप मच गया। 250 हज यात्री सवार थे लेकिन पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।

By admin
2 Min Read
Lucknow Plane Incident
Highlights
  • हज से लौट रही फ्लाइट SV3112 में लैंडिंग के वक्त तकनीकी खराबी
  • लखनऊ एयरपोर्ट पर टचडाउन के समय पहियों से निकली चिंगारी और धुआं
  • सभी 250 हज यात्री सुरक्षित, अहमदाबाद विमान दुर्घटना की यादें ताजा
20
25
26
22
21
19
24
12
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_10ba77ea
WhatsApp Image 2025-08-15 at 20.58.56_c0031a11

Jeddah to Lucknow Flight : सऊदी एयरलाइंस की एक हज फ्लाइट (Lucknow Plane Incident) में रविवार को उस वक्त बड़ा हादसा टल गया, जब विमान लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर रहा था। SV3112 नंबर की फ्लाइट सऊदी अरब के जेद्दा से रवाना हुई थी और इसमें करीब 250 हज यात्री सवार थे।

15
18
13
11
17
14
16
23
10
IMG-20250815-WA0398
IMG-20250815-WA0399
IMG-20250815-WA0395

रविवार सुबह लगभग 6:30 बजे जैसे ही विमान लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Plane Incident) पर लैंड हुआ, टचडाउन के समय उसके पहियों से चिंगारी और धुआं निकलने लगा, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। पायलट की तत्परता और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) की मदद से विमान को तुरंत रोका गया और टैक्सीवे पर पुश बैक कर सुरक्षित निकाला गया।

एयरलाइन सूत्रों के मुताबिक, यह घटना (Lucknow Plane Incident) तब हुई जब विमान की लैंडिंग गियर सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गई थी। चिंगारी निकलते ही तकनीकी टीमों को अलर्ट किया गया और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। राहत की बात ये रही कि कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ।

बड़ा हादसा टल गया (Lucknow Plane Incident)

सूत्रों के अनुसार, सऊदी अरबिया एयरलाइंस की फ्लाइट एसवी 3112 शनिवार रात लगभग 11:30 बजे जेद्दा एयरपोर्ट से उड़ान भरी। यह फ्लाइट रविवार सुबह करीब 6:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक, लैंडिंग के समय विमान में कुछ तकनीकी समस्या उत्पन्न हुई। विमान को पुश बैक कर टैक्सीवे पर लाने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

 

अहमदाबाद में हुआ था बड़ा विमान हादसा (Lucknow Plane Incident)

महज चार दिन पहले, 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में एक बड़ा विमान हादसा हुआ था, जिसमें Air India की फ्लाइट AI-171 क्रैश हो गई थी। हादसे में 241 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी। विमान टेकऑफ के चंद सेकंड बाद ही तकनीकी खराबी का शिकार होकर एक मेडिकल कॉलेज हॉस्टल पर गिरा था। इस हादसे में 25-30 ट्रेनी डॉक्टर्स भी मारे गए थे। विमान में मौजूद 242 लोगों में सिर्फ एक शख्स बचा था।

 

9
6
5
8
7
4
2
1
3
IMG-20250815-WA0400
IMG-20250815-WA0397
IMG-20250815-WA0396
IMG-20250815-WA0394
Share This Article