LPG Cylinder price cut today : देश की करोड़ों महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price) के भाव में ₹100 की कटौती करने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बारे में सोशल मीडिया साइट एक पर एक ट्वीट किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, “महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price) की कीमत में ₹100 की छूट देने का बड़ा फैसला किया है. इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा. यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य बेहतर होने वाला है.”
भारत में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price) की कीमत ₹100 प्रति सिलेंडर कम हो गई है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मोदी सरकार ने देश के करोड़ों लोगों को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के भाव में राहत देने का फैसला किया है.
इस साल गर्मियों में देश में आम चुनाव होने हैं और उससे पहले मोदी सरकार का यह फैसला देश के करोड़ों लोगों के लिए राहत लेकर आने वाला है. इससे पहले मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर ले रही गरीब महिलाओं को प्रति सिलेंडर ₹300 की सब्सिडी देने का फैसला किया था.
अगले वित्त वर्ष 1 अप्रैल से यह व्यवस्था लागू होने वाली है. पिछले साल अक्टूबर में मोदी सरकार ने 14.2 किलो के रसोई गैस सिलेंडर पर ₹200 की जगह 300 रुपए प्रति सिलेंडर की सब्सिडी देने का फैसला किया था.
पिछले साल अगस्त में केंद्र सरकार ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम लोगों के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में ₹200 की कटौती की थी और इसका भाव 1100 रुपए से 900 रुपए हो गया था.
अगस्त से पहले तक राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर 1103 रुपये में मिल रहा था, वहीं इसकी कीमत 903 रुपये हो गई है. 100 रुपए की राहत के बाद यह 803 रुपए का मिलेगा.
कोलकाता में सिलेंडर 929 रुपये का था जो अब 829 रुपए का हो गया है. वहीं मुंबई में अभी तक यह सिलेंडर 902.50 रुपये का मिल रहा था जो अब 802.50 रुपए का मिलेगा. छत्तीसगढ़ की बात करें तो राजधानी रायपुर में इसकी कीमत 974 रुपए है. जो अब 100 रुपए की कटौती के बाद 874 रूपये हो गया.